लगातार दूसरे साल में इटली फर्स्ट राउंड में ही वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है. उरुग्वे से हुए मैच में उसे एक के मुकाबले जीरो से हार कर वर्ल्ड कप से बाहर जाना पड़ा.


फीफा वर्ल्ड कप 2014 के अपने फाइनल ग्रुप मैच में मैच खत्म होने से नौ मिनट पहले डिएगो गॉडिन के जबरदस्त हेडर से हुए गोल ने उरुग्वे को 2014 वर्ल्ड कप के फाइनल 16 राउंड का टिकट दिला दिया. इस क्रूशियल मैच में उरुग्वे, इटली को 1-0 से हराकर जहां नेक्स्ट राउंड में पहुंच गया वहीं इटली लगातार दूसरे साल फर्स्ट राउंड से ही कप से बाहर हो गया. उरुग्वे के कप्तान गॉडिन ने मैच के 81वें मिनट में कॉर्नर शॉट पर शानदार हेडर लगाया और इटली के गोलकीपर बफॉन इसे बचाने का कोई मौका नहीं मिला. हॉफ टाइम तक दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकीं, जिसका असर टीम के प्लेयर्स पर दिखने लगा था. ऊपर से मैच के 59वें मिनट में क्लॉउडियो मार्सियो को रेड कार्ड दिखाए जाने के कारण इटली को बाकी मैच में 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा.

Posted By: Molly Seth