बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज अपना ओटीटी डेब्यु करने जा रही हैं। अगले महीने 1 मई को उनकी फिल्म मिसेज सीरियल किलर नेटफिलिक्स पर रिलीज हो रही है।

मुंबई (पीटीआई)। एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज, मिसेज सीरियल किलर में 1 मई को नेटफ्लिक्स पर डेब्यू करने की तैयारी में है, उन्होने सोशल मीडिया पर बुधवार को इसकी घोषणा की। ये एक थ्रिलर है जिसमें लीड रोल में में फर्नांडीज नजर आयेंगी। शिरीष कुंदर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को उनकी कोरियोग्राफर और फिल्म मेकर वाइफ पत्नी फराह खान ने प्रोड्यूस किया है।

View this post on InstagramCan&यt wait for you guys to watch this! ❤️❤️ Super thrilled about this one! Mrs. Serial Killer premieres May 1, only on Netflix 😘😘😘 P.S: Don&यt forget the tuxedo @bajpayee.manoj

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on Apr 14, 2020 at 10:59pm PDT

सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी

जैकलीन ने इस बारे में जानकारी देने वाले वीडियो को अपने और नेटफ्लिक्स इंडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में उनके को-एक्टर मनोज वाजपेयी भी हैं। वीडियो में वह कह रही हैं मिसेज सीरियल किलर का प्रीमियर 1 मई को जरूर देखें। बिलकुल मत भूलना।

क्या है कहानी

फिल्म की एक लाइन सिनाप्सिज में इसकी कहानी बताते हुए लिखा गया है कि जब उसके पति को फंसाया जाता है और सीरियल मर्डर के लिए कैद कर लिया जाता है, तो एक पत्नी को अपने पति को निर्दोष साबित करने के लिए सीरियल किलर की तरह मर्डर करने पड़ते हैं। मनोज बाजपेयी और कुंदर ने इससे पहले 2016 में साइकलॉजिकल थ्रिलर पर बेस्ड शॉर्ट फिल्म कृति में भी साथ काम किया था। मिसेज सीरियल किलर में "उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक" फेम एक्टर मोहित रैना भी हैं।

Posted By: Molly Seth