क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने करीब 24 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्हें जिस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा बार आउट किया वो हैं इंग्लिश पेसर जेम्स एंडरसन। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एंडरसन का आज 37वां जन्मदिन है। आइए जानें इस धुरंधर गेंदबाज के बारे में कुछ अनजानी बातें...


कानपुर। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का जन्म 30 जुलाई 1982 को लैंकशाॅयर में हुआ था। एंडरसन काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने साल 2002 में इंग्लैंड के पहला इंटरनेशनल मैच खेला। शुरुआत में एंडरसन अपनी प्रतिभा के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। यही वजह थी कि जब वह शानदार गेंदबाजी करते थे तो टाॅप परफाॅर्मेंस देते थे, वहीं एक बार लय बिगड़ती थी तो सबसे ज्यादा पिटाई इन्हीं की होती थी। हालांकि इस उतार-चढ़ाव के बावजूद वह टीम में अपनी जगह पक्की करते गए और आज इंग्लैंड के हाईएस्ट विकेट टेकर गेंदबाज बन गए। टेस्ट क्रिकेट के बादशाह हैं एंडरसन


जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के बादशाह माने जाते हैं। एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए 148 टेस्ट खेले हैं जिसमें 575 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान इस गेंदबाज ने 27 बार चार विकेट और 27 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया। यही नहीं 3 बार तो वह टेस्ट में 10 विकेट भी ले चुके हैं। वनडे में हैट्रिक लेने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी

जेम्स एंडरसन वनडे में हैट्रिक लेने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी भी हैं। एंडरसन ने ये रिकाॅर्ड साल 2003 में बनाया था। पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच में एंडरसन ने अब्दुल रज्जाक, शोएब अख्तर और मोहम्मद शमी को लगातार तीन गेंदों में आउट किया था।Ashes 2019 : जब ऑस्ट्रेलिया से खेलने पहुंची दो इंग्लिश टीमें, ऐसे कराया गया मैचएक रिकाॅर्ड बैटिंग काएंडरसन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए भले ही याद किया जाता हो, मगर एक बैटिंग रिकाॅर्ड भी उनके नाम है। साल 2014 में भारत के खिलाफ नाॅटिंघम टेस्ट में एंडरसन ने जो रूट के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए 198 रनों की साझेदारी की थी। यह 10वें विकेट की अभी तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इस पारी में एंडरसन ने 81 रन बनाए थे जोकि टेस्ट में उनका हाईएस्ट स्कोर भी है।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari