जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दाैरान सुरक्षाबलों ने दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया गया। मारे गए आतंकी किस संगठन के हैं अभी इसकी पुष्टि नही हो सकी है।

शोपियां (एएनआई)। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को सुरक्षाकर्मियों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां के कनिगाम इलाके में आतंकवादियों के छुपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस कर्मियों व सेना के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया और एक ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दाैरान आतंकवादियों ने खुद को चारों ओर से घिरा देखकर सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। ऐसे में भारतीय सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच यह मुठभेड़ शुक्रवार को ही मुठभेड़ शुरू हो गई थी।

Shopian encounter update: One unidentified terrorist neutralised; Operation underway, says Kashmir Zone Police https://t.co/74vhayVmNC

— ANI (@ANI) December 26, 2020


आतंकी की पहचान की जा रही है
रक्षा अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में शनिवार को दो आतंकी मार दिए गए। ये आतंकी किस संगठन से जुड़ें हैं अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। जम्मू और कश्मीर पुलिस ने एक ट्वीट में कहा आगे की जानकारी का इंतजार है। इससे पहले बीते गुरुवार सुबह जम्मू और कश्मीर के बारामूला जिले के वानिगाम पेनी क्रेरी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दाैरान दो आतंकवादियों को मार गिराया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारे गए आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे।

Posted By: Shweta Mishra