जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के चौथे चरण के लिए सोमवार को 4 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। हालांकि कोहरे और ठंड की वजह से ज्यादातर लोगों के घरों से नहीं निकलने के कारण मतदान की शुरुआती रफ्तार धीमी रही।

जम्मू (एएनआई)। जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए सोमवार को चौथे चरण का मतदान हो रहा है। यहां 34 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वोटिंग की जा रही है और आज यहां 249 उम्मीदवारों के भाग्य का मतपेटी में बंद होगा। मतदान सुबह 7 से दोपहर 2 बजे के बीच होगा। बडगाम जिले के नारबल क्षेत्र के स्थानीय लोगों में से एक ने कहा कि हम स्थानीय शासन चाहते हैं और आशा करते हैं कि यह यहां विकास लाएगा। राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने रविवार को जे-के में लोगों को चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा था कि हमारे देश के इस खूबसूरत हिस्से में लोकतंत्र है।

J&K: People await their turn to cast their vote for the ongoing fourth phase of District Development Council (DDC) elections in the Union Territory.
Visuals from a polling booth in Lar town of Ganderbal district. pic.twitter.com/PIHKY8GMX3

— ANI (@ANI) December 7, 2020


पिछले तीन चरणों में इतने प्रतिशत हुई वोटिंग
डीडीसी चुनाव के अलावा डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों के भीतर आने वाली 50 खाली सरपंच सीटों और 216 रिक्त पंच सीटों के लिए पंचायत उपचुनाव के लिए भी मतदान होगा। 28 नवंबर को डीडीसी चुनावों के पहले चरण में 51.76 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि दूसरे चरण के मतदान में 1 दिसंबर को 48.62 प्रतिशत और 4 दिसंबर को डीडीसी चुनावों के तीसरे चरण में 50.53 प्रतिशत मतदान हुआ। डीडीसी का चुनाव आठ चरणों में हो रहा है और यह 19 दिसंबर तक जारी रहेगा। मतों की गिनती 22 दिसंबर को होगी। अनुच्छेद 370 के निरस्त होने और जम्मू के पूर्ववर्ती राज्य के पुनर्गठन के बाद चुनाव पहली बार हो रहे हैं।

Posted By: Shweta Mishra