जापान के उत्तर-पूर्वी तटीय इलाके में भूकंप के तेज़ झटकों के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है.

लगभग सवा पांच बजे सुबह के आस-पास महसूस किए गए भूकंप के झटकों की तीव्रता 7.3 बताई जा रही है. समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक़ राजधानी टोकयो की इमारतें इस भूकंप के बाद हिल गईं और जापान के सरकारी टेलीविज़न पर तुरंत ही सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है.

हालांकि अमरीका के भूगर्भीय विभाग के अनुसार किसी बड़ी सुनामी की आशंका कम है. हालांकि कुछ प्रारंभिक ख़बरों में इस बात का भी ज़िक्र है 2 मार्च 2011 में एक विनाशकारी भूकंप और सुनामी से उबर कर निकले जापान के उत्तर-पूर्वी तटीय इलाके में लगभग एक मीटर ऊंची सुनामी लहरों के उठने का खतरा मंडरा रहा है.

जापान में पिछले साल आए विनाशकारी भूकंप और सुनामी की आपदा में हजारों लोग मारे गए थे. जापान में उस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 9 मापी गई थी. ये रिकार्ड शुरू होने के बाद ये तब तक का सबसे ज्यादा तीव्रता का भूकंप था.

इसी भूकंप में जापान के फूकुशिमा डाइची परमाणु केन्द्र को गंभीर नुकसान पहुंचा था. प्लांट से परमाणु विकिरण लीक होने की सूचना के बाद इलाके में रह रहे हजारों लोगों को स्थानांतरित कर दिया गया था.

Posted By: Garima Shukla