इस बात से क्‍या आप वाकिफ हैं कि आपकी ट्वॉयलेट सीट से ज्‍यादा किटाणु आपके स्‍मार्टफोन की स्‍क्रीन पर होते हैं। बता दें कि ये सौ प्रतिशत सच है। अब सवाल ये उठता है कि ट्वायलेट सीट के किटाणुओं से तो मुक्‍ति पाई जा सकती है लेकिन स्‍मार्टफोन की स्‍क्रीन पर मिलने वाले किटाणुओं से कैसे मुक्‍ति पाई जाए। जवाब है कि ऐसा हो सकता है। जापान में इस तरह के किटाणुओं से मुक्‍ति पाने का एक बेहद बेहतरीन तरीका निकाला गया है। यहां के नरिता इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आपके स्‍मार्टफोन के लिए खास ट्वायलेट पेपर्स निकाले गए हैं। कैसे हैं स्‍मार्टफोन्‍स के लिए ये ट्वायलेट पेपर्स आइए बताएं...।

ऐसी है ये टेक्नोलॉजी
जापानी टेलीकॉम कंपनी NTT डोकोमो ने एयरपोर्ट के सात वॉशरूम्स में 86 क्यूबिकल्स वाले स्मार्टफोन वाइप्स उतारे हैं। बताया गया है कि ये वाइप्स आपको भी इन ट्वायलेट्स में 15 मार्च, 2017 तक मिलेंगे। इन स्मार्टफोन ट्वॉयलेट पेपर रोल का इस्तेमाल आप अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन को साफ करने और उसके बाद अपने हाथ को भी साफ करने में कर सकते हैं। ये रोल आपको यहां के ट्वायलेट्स में ही मिलेगा। तरीका ये होगा कि उसे इस्तेमाल करने के बाद वहीं आपको उसको ट्वायलेट में फ्लश आउट कर देना होगा।
पढ़ें इसे भी : वॉशिंग मशीन में मिला 12 फीट लंबा अजगर, वीडियो में देखिए उसके बाद हुआ क्या
सामने आई थी ऐसी रिपोर्ट
इसको लेकर एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 2015 में कराए गए एक सर्वे में ये बात सामने आई थी कि जापान में आने वाले विदेशी यात्रियों की सबसे पहली डिमांड होती है साफ-सुथरा वॉशरूम। ऐसे में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए यहां साफ और चमकदार वॉशरूम का इंतजाम हमेशा पूरा रखा जाता है। ठीक उसी तरह से यहां आने वाले लोगों को वाई-फाई सर्विस और टेलिकॉम सर्विसेस में भी काफी दिक्कत आती है। इसका कारण होते हैं स्मार्टफोन्स के यही कीटाणु। इस तरह की समस्या को दिमाग में रखते हुए डोकोमो ने यहां स्मार्टफोन ट्वॉयलेट पेपर्स इजाद किए हैं।  
पढ़ें इसे भी : ओह माई गॉड! ये छोटा सा ड्रोन तो आदमी को उड़ा ले जाता है

मिलेगा ये भी
इन स्मार्टफोन क्लीनिंग शीट्स को आप देखेंगे तो इनपर लिखा हुआ है 'Welcome to Japan'। इस स्मार्टफोन ट्वायलेट पेपर का इस्तेमाल कर आप न सिर्फ अपने फोन की स्क्रीन को कीटाणु मुक्त कर सकते हैं, बल्कि अच्छी वाई-फाई सर्विस और बेहतर ट्रैवेल इंफॉर्मेशन भी पा सकते हैं। वैसे ये बात तो सभी को पता है कि जापान को हाइजीन स्टैंडर्ड मेनटेन रखने के लिए पहले नंबर पर जाना जाता है। हाईटेक ट्वायलेट्स, हीटेड सीट और इस्तेमाल करने के लिए गुनगुना पानी मिलने की सारी सुविधाएं यहीं की देन हैं। वहीं अब इस क्रम में जापानी ने इन स्मार्टफोन ट्वायलेट पेपर्स को भी जोड़ लिया है।  
पढ़ें इसे भी : पांच हजार साल पहले हम यूज करते थे फ्लश टॉयलेट, जानें भारत के 10 आविष्कार जिसने दुनिया बदल दी

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma