आज भी ज्‍यादातर लोग लड़कियों को ही घर के काम-काज सीखने की सलाह देते हैं। जिससे कि वह ससुराल जाकर अच्‍छे से घर को संभाल सकें लेकिन जापान में इससे उल्‍टा है। यहां पर एक अच्‍छी पत्‍नी पाने के लिए लड़कों को घर संभालना सीखना पड़ता है। जिसे यहां पर कुवांरे लड़कों के लिए'Ikumen' कोर्स चलाया जा रहा है। आइए जानें इस कोर्स और यहां के इस ट्रेंड के बारे में...


अच्छा फील करतेजी हां जापान में 'Ikumen University' द्वारा चलाए जा रहे 'Ikumen' कोर्स का ट्रेंड हैं। इस कोर्स को कुवांरे लड़के काफी शौक से कर रहे हैं। यहां पर लड़कियों की बजाय लड़कों को घर गृहस्थी के काम सीखाए जाते हैं। जिससे कि उन्हें एक परफेक्ट वाइफ यानी कि एक अच्छी पत्नी मिल सके। इसके लिए लड़कों को बकायदा पूरी ट्रेनिंग दी जाती है। इसके बाद मैरिज ब्यूरो वालों को कोर्स कंप्लीट कर चुके लड़कों की डिटेल दे दी जाती है। जिसके बाद इनके लिए सुयोग्य वधू मिल सके। सबसे खास बात तो यह है कि यहां लड़के भी इस कोर्स को करके काफी अच्छा महसूस करते हैं। इस कोर्स के तहत उन्हें घर के सारे काम सीखने पड़ते हैं। प्रेग्नेंट होने का अहसास
जिसमें बच्चे पालने से लेकर सामान का रखरखाव सब शामिल होता है। इस कोर्स के तहत एक प्रेग्नेंट लेडी की देखभाल कैसे की जाती हैं। यह सिखाने के लिए लड़कों को करीब 60 से 70 किलो का एक प्रेग्नेंट मदर शूट पहनाया जाता है। जिससे वह उस दौर में महिलाओं को होने वाली मानसिक व शारीरिक पीड़ा का अहसास कर सकें। इतना ही नहीं बच्चे के पैदा होने से उसके स्कूल जाने तक उसकी देखभाल कैसे होती है यह भी सिखाया जाता है।  इसके अलावा उन्हें लड़कियों की पसंद और नापसंद के बारे में भी पढ़ाया जाता है। इस कोर्स को करने वाले स्टूडेंट का कहना है कि बदलते जमाने में यह एक बेहतर कदम हैं। इससे लाइफ और ज्यादा अच्छी हो सकती है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra