Jayalalithaa Memorial: चेन्नई में 50 करोड़ रुपये की लागत से पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता का स्मारक बनाया जा रहा है। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने इस बात की जानकारी दी है।

चेन्नई (एएनआई)। Jayalalithaa Memorial: तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने सोमवार को कहा कि चेन्नई में 50.80 करोड़ रुपये की लागत से पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता का एक स्मारक बनाया जा रहा है। विधानसभा को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा, 'पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता को समर्पित एक स्मारक 50.80 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है और निर्माण जल्द ही पूरा हो जाएगा।' बता दें कि मदुरै में केके नगर क्षेत्र में अन्नाद्रमुक नेता की प्रतिमा का निर्माण चल रहा है।

Tamil Nadu Governor Banwarilal Purohit: A memorial dedicated to former Chief Minister J. Jayalalithaa is being built at a cost of Rs 50.80 crore, construction will be completed shortly. pic.twitter.com/ae31skzUKf

— ANI (@ANI) January 6, 2020
Quiz: वकील बनने की चाह रख कर मुख्‍यमंत्री बनने वाली जयललिता की क्‍या है कहानी?

डीएमके विधायक जताई थी आपत्ति
डीएमके विधायक सरवनन ने पहले इलाके में प्रतिमा स्थापित करने पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने जिला कलेक्टर और पुलिस आयुक्त से कहा था कि वे प्रतिमा के निर्माण के लिए अनुमति न दें क्योंकि यह मदुरै का सबसे व्यस्त हिस्सा है और उनके पूर्व नेता दिवंगत मुख्यमंत्री एमजीआर की प्रतिमा पहले से ही है। 'अम्मा' के नाम से मशहूर जयललिता ने 5 दिसंबर, 2016 को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली। 4 दिसंबर की शाम जयललिता को दिल का दौरा पड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत बेहद नाजुक बतायी जा रही थी।

Posted By: Mukul Kumar