अन्नाद्रमुक विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पार्टी सुप्रीमो जे. जयललिता ने सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। शपथ ग्रहण समारोह मद्रास यूनिवर्सिटी सेंटिनरी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। सूबे की कमान संभालने के लिए राज्यपाल के रोसैया ने उन्हें शपथ दिलाई। जयललिता लगातार दूसरी और कुल छठी बार मुख्यमंत्री बनी हैं। जयललिता ने अपने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद किसानों एवं जनता को राहत देते हुए कई घोषणाएं भी की।


जयललिता के कैबिनेट में शामिल है पांच महिला मंत्रीशपथ ग्रहण समारोह में उनके साथ ओ. पन्नीरसेल्वम सहित 28 अन्य ने भी मंत्री पद की शपथ ली। जयललिता को लेकर तमिलनाडु कैबिनेट में 5 महिलाएं शामिल हैं। ओ पन्नीरसेवलम को भी कैबिनेट में शामिल किया गया है। जया के कैबिनेट में 13 नए चेहरे शामिल हैं। इनमें 3 डॉक्टर और 3 वकील भी हैं। गत 16 मई को हुए विधानसभा चुनावों में अन्नाद्रमुक ने 134 सीटों पर विजय हासिल की है। 1984 के बाद यह पहला मौका है जब किसी पार्टी को तमिलनाडु के मतदाताओं ने लगातार दूसरी बार मौका दिया हो। पंद्रहवीं विधानसभा में अन्नाद्रमुक की मुख्य प्रतिद्वंद्वी पार्टी द्रमुक को 89 सीटें मिली। उसके सहयोगी दल कांग्रेस को आठ व आइयूएमएल को एक सीट मिली है।शपथ ग्रहण समारोह के बाद किसानो को दी फौरन राहत
शपथ ग्रहण समरोह के फौरन बाद जयललिता ने किसानों को राहत देते हुए फसल ऋण में छूट देने की घोषण की है। उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद शराब कारोबारियों पर नकेल कसते हुए शराब की 500 खुदरा दुकानों को तत्काल बंद करने का आदेश दिया है। जयललिता ने शराब की दुकानों के खुलने के समय में भी तब्दीली की है। तमिलनाडु में अब शराब की दुकान दोपहरर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही खुलेंगी। पहले शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुलते थी। जयललिता ने अपने पास रखे हैं ये अहम विभागइससे पहले राजभवन में दिए गए बयान के अनुसार जया ने शनिवार को राज्यपाल के रोसैया को अन्नाद्रमुक विधायक दल का नेता चुने जाने वाला पत्र भेंट किया। उन्होंने अपनी कैबिनेट के मंत्रियों की सूची भी राज्यपाल को सौंपी जिसे राज्यपाल ने मंजूरी दे दी। जया ने गृह, आइएएस समेत अखिल भारतीय सेवाएं जन व सार्वजनिक प्रशासन जैसे अहम विभाग अपने पास रखे हैं। ये मंत्री हुए जया के मंत्रिमंडल में शामिलपन्नीरसेल्वम के पास वित्त, कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग होगा, जबकि पूर्व सांसद डीसी श्रीनिवासन वन मंत्री होंगे। जया की कैबिनेट में उनके सहित चार महिला मंत्री होंगी। तीन डॉक्टरों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। इनके अलावा कुछ के पास अपने पुराने विभागों की ही जिम्मेदारी होगी। इनमें पी थंगामणि को ऊर्जा, एसपी वेलुमणि को शहरी प्रशासन और ग्रामीण विकास , ईके पलानीस्वामी को लोक निर्माण, केटी राजेंद्र बालाजी को ग्रामीण उद्योग, आरबी उदयकुमार को राजस्व, एसपी शानमुगनाथन को दुग्ध व डेयरी विकास के साथ केसी वीरामणि को वाणिज्यिक कर मंत्रालय में शामिल किया हैं।

Posted By: Prabha Punj Mishra