तमिलनाडु के राधाकृष्णन नगर विधानसभा उपचुनाव में राज्य की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने भारी मतों के साथ जीत दर्ज कराई है। गौरतलब है कि पांच राज्‍यों में से छह विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे आज से आने शुरू हो गए हैं। इन सभी छह सीटों में सबसे ज्‍यादा अहम सीट तमिलनाडु के राधाकृष्‍णन नगर विधानसभा की है। इसी विधानसभा सीट से तमिलनाडु की सीएम जयललिता करीब डेढ़ लाख वोटों से विजयी घोषित कर दी गईं हैं।

कार्यकर्ताओं ने फोड़े पटाखे
चुनाव के नतीजे आने की आस में एआईएडीएमके के कार्यकर्ता सुबह से ही जयललिता के घर के बाहर जमावड़ा लगाए हुए थे। इतने में चुनाव नतीजे घोषित होते ही उनके घर के बाहर कार्यकर्ताओं ने जश्न में हंगामा मचाना शुरू कर दिया। उनके घर के बाहर जैसे दीपावली जैसा माहौल बन गया। उनके सभी समर्थक उनके आवास के पास ही खुशी में मिठाइयां बाटने में लग गए। घंटों नाचने-गाने का माहौल कायम रहा।
गरोठ से चंदर सिंह सिसोदिया विजयी
आपको बता दें कि उत्तरी चेन्नई की इस सीट पर जया और महेंद्रन के बीच कड़ा मुकाबला था। मैदान में इनके अलावा 26 अन्य उम्मींदवार भी थे। वहीं दूसरी ओर नजर करें तो मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के गरोठ विधानसभा सीट पर एक बार फिर भाजपा ने कब्जा कर लिया। जानकारी है कि भाजपा की ओर से चंदर सिंह सिसोदिया ने यहीं से 13,700 वोटों से विजय पताका लहराई। बता दें कि गरोठ विधानसभा से कुल आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।
केरल के अरविक्करा में अभी गिनती है जारी
वहीं, केरल के अरविक्करा विधानसभा पर गौर करें तो UDF के उम्मीदवार के सबरीनाथन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 10 हजार वोटों से पटखनी दे दी। इसके अलावा सुरमा और मेघालय की चोकपोट सीटों पर भी 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ था। अभी भी यहां गिनती जारी है। गिनती पूरी होने के बाद ही किसी के जीतने की घोषणा हो सकेगी।

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma