JEE Main 2024 Syllabus Reduced : जेईई मेन 2024 के कैंडीडेट के ल‍िए बड़ी खबर है। इसके स‍िलेबस में काफी कटौती की गयी है। यह जानें हटाए गए टॉपिक कौन से हैं....

कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। JEE Main 2024 Syllabus Reduced : नेशनल टेस्‍ट एजेंसी यानी कि एनटीए ने जेईई मेन 2024 के लिए रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 30 नवंबर होगी। इसी के साथ एनटीए ने जेईई मेन 2024 के लिए इंफॉर्मेशन ब्रॉशर और डिटेल्ड सिलेबस भी रिलीज कर दिया गया है। जेईई मेन 2024 के सिलेबस में ठीकठाक कटौती की गई है। कैंडीडेट डिटेल सिलेबस jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं।
हर सब्जेक्ट में च्वॉइसेस रखने का डिसिजन
शेड्यूल के अनुसार, जेईई मेन सेशन 1 आगामी 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा और जेईई मेन सेशन 2 आगामी 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा। सिलेबस में कमी के संबंध में देश भर के विभिन्न बोर्डों के निर्णय को पूरा करने के लिए पेपर 1 और पेपर 2 ए और 2 बी के पार्ट- I के हर सेक्शन के हर सब्जेक्ट में च्वॉइसेस रखने का डिसिजन लिया गया है।
जेईई मेन 2024 सिलेबस : हटाए गए सबजेक्‍ट की लिस्‍ट

मैथ्स से ये टॉपिक हटे हैं
मैथेमेटिकल इंडक्शंस

मैथेमेटिकल रीजनिंग

थ्री डायमेंशनल ज्योमेट्री के कुछ टॉपिक


फिजिक्स से ये टॉपिक हटे हैं
कम्यूनिकेशन सिस्टम्स

एक्सपेरिमेंटल स्किल्स से कुछ टॉपिक

केमिस्ट्री से ये टॉपिक हटे हैं
फिजिकल क्वांटिटीज एंड देयर मेजरमेंट्स इन केमिस्ट्री, प्रिसिजन और एक्योरेसी, सिग्निफिकेंट फिगर्स

स्टेट्स ऑफ मैटर

थॉमसन एंड रदरफोर्ड्स एटॉमिक मॉडल्स एंड देयर लिमिटेशंस

सर्फेस केमिस्ट्री

ए – ब्लॉक एलिमेंट्स

जनरल प्रिंसिपल्स एंड प्रोसेसेस ऑफ आइसोलेशन ऑफ मेटल्स

हाइड्रोजन

एनवारमेंटल केमिस्ट्री

पॉलिमर्स

केमिस्ट्री इन एवरीडे लाइफ

Posted By: Inextlive Desk