शनिवार रात इंदौर हवाईअड्डे पर बड़ा हादसा होने से टला। यहां जेट एयरवेज का एक प्‍लेन उतरते वक्‍त हवाईपट्टी से फिसलकर नीचे उतर गया जिससे काफी बड़ा हादसा होते-होते टला।


सभी यात्री सुरक्षितमध्यप्रदेश के इंदौर में बारिश की वजह से वहां के हवाईअड्डे पर काफी बड़ा हादसा होने से टल गया। बारिश के दौरान दिल्ली से जेट एयरवेज का एक प्लेन हवाईपट्टी पर उतरते वक्त अचानक से फिसल गया और नीचे कच्ची जमीन पर जा गिरा। ये हादसा काफी भयानक था और लग रहा था कि यात्रियों को काफी चोट आई होगी मगर किसी भी यात्रियों को चोट नहीं आई और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस हादसे से सभी यात्री काफी सहम गए थे और विभाग के अधिकारियों में भी काफी हलचल मल गई थी।अथॉरिटी है मामले पर खामोश
इंदौर एयरपोर्ट के अधिकारी फिलहाल इस मामले में सामने नहीं आ रहीं है और हादसे की कोई भी जानकारी देने से कतरा रहीं हैं। इस मामले में जब उनसे संपर्क करने की बहुत कोशिश की गई पर वो अभी कोई भी बयान नहीं दे रहीं हैं। यह हादसा काफी बड़ा था लेकिन गनीमत है कि किसी भी यात्री को किसी भी प्रकार नुकसान नहीं हुआ।

Posted By: Ruchi D Sharma