झांसी की रहने वाली 15 साल की लड़की कल्‍याणी श्रीवास्‍तव ने देसी एसी तैयार किया है जिसे आईआईटी दिल्‍ली के नेशनल लेवल पर होने वाले मॉडल कॉम्‍पिटीशन के लिए सेलेक्‍ट करा जा चुका है। जापान के साइंटिसटों ने अप्रैल में कल्‍याणी को मिलने के लिए बुलाया है जहां वो उनसे इस टेक्‍नोलॉजी को शेयर करेगी।


कैसे बनाया देसी एसी12 वीं में पढ़ने वाली कल्याणी ने बताया कि उसने बहुत सारे एक्सपेरीमेंट करने के बाद इस देसी एसी को बनाया है। इस एसी को बनाने के लिए थर्माकॉल से बने आइस बॉक्स में 12 बोल्ट के डीसी पंखे से हवा छोड़ी जाती है, जिससे एल्बो द्वारा ठंडी अवा का प्रवाह होता है। उसने बताया की एक घंटे चलाने पर ही टेम्प्रेचर में 4-5 डिग्री का फर्क आ जाता है। इस एसी को बनाने में मात्र 1800 का खर्च आया है।पहले भी बनाए कई मॉडल
कल्याणी ने बताया कि इस देसी एसी को बनाने से पहले भी उन्होंने कई मॉडल बनाए हैं। स्कूल में उनकी गिनती होनहार स्टूडेंट्स में होती हैं। 10 वीं में उसने 84 पर्सेंट हासिल कर स्कूल ळॉप किया था। अब वो 12 वीं में है और साइंस पढ़ रही है। लोग उसको छोटा साइंटेस्ट कह कर बुलाते हैं, पर वो साइंटिस्अ नहीं सिंगर बनना चाहती है। कल्याणी के माता-पिता भी शिक्षा की फील्ड से जुड़े हैं। वह दोंनो ही टीचर हैं।इंडियन आयडल में हुई थी सेलेक्ट


कल्याणी एक मल्टी टैलेंटेड लड़की है। उसको गाना गाने का भी बेहद शौक है। वह अपने सिंगिंग टैलेंट के दम पर रियलटी शो इंडियन आयडल के तीन राउंड में भी पहुंची थी, जहां उसने खूब तारीफ बटोरी थी। इसके अलावा वह लखनऊ, कानपुर, आगरा, लखीमपुर, झांसी, ग्वालियर सहित कई शहरों में हुए म्यूजिक कॉम्पिटीशन में 50 से ज्यादा प्राइज जीत चुकी है। उसने सिंगिंग में 6 साल का प्रभाकर कोर्स कर रखा है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh