तमाड़ थाना क्षेत्र के डोड़ेया मोड़ में वाहन चेकिंग के दौरान नौ देशों की विदेशी मुद्रा में पुलिस ने 21 लाख रुपये बरामद किए हैं। मुद्रा एक मारुति स्विफ्ट डिजायर से बरामद की गई। बरामद राशि की जांच आयकर विभाग के राघवेंद्र तमाड़ थाने में कर रहे हैं। अभी राशि के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है।


रांची (ब्यूरो)। बताया जाता है कि विधानसभा चुनाव को लेकर हर दिन की तरह मजिस्ट्रेट के साथ तमाड़ पुलिस गुरुवार को भी डोड़ेया मोड़ में वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी क्रम में दोपहर एक बजे के करीब टाटा से रांची जा रही स्विफ्ट डिजायर कार (जेए05बीएन-0728) को रोका गया। कार में तीन लोग सवार थे। जांच करने पर एक सूटकेस में सील बंद नौ देशों की विदेशी मुद्राएं बरामद की गईं, जो इंडियन करेंसी में लगभग 21 लाख रुपये है। रुपये की जानकारी साथ ले जा रहे कागजात में थी। बाद में थाने में जाकर आयकर विभाग व मजिस्ट्रेट के सामने सूटकेस को खोला गया। वहां पर राशि की गिनती की गई।क्या कहा कार में सवार ने
पूछताछ करने पर गाड़ी में जा रहे टाटा की यूनीमनी कंपनी के कर्मचारी कमलेश नाग ने बताया कि यह राशि कंपनी की है। बताया कि कंपनी विदेशी मुद्रा की अदला-बदली इंडियन करेंसी में करती है। पैसे के पूरे कागजात व आरइबीआइ के कागजात उनके पास है। यह राशि टाटा से रांची स्थित कंपनी कार्यालय में ले जाई जा रही था। इधर, तमाड़ थाना में रुपये की जांच आयकर विभाग के राघवेंद्र मिश्रा द्वारा की जा रहा है। उनका कहना है की सारी मुद्राएं विदेशी हैं। फिलहाल कागजातों की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद उच्चाधिकारियों से विचार-विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा कि राशि वैद्य है या अवैध।इन देशों की मुद्रा हुई बरामदजर्मनी, इंडोनेशिया, यूएसए, ओमान, कतर, सऊदी अरब, स्वीजरलैंड, कुवैत व यूरोप की मुद्रो यूरो शामिल है।ranchi@inext.co.in

Posted By: Ranchi Desk