-वीमेंस कॉलेज में कॉमर्स डिपार्टमेंट के हेड डॉ बीके मेहता बेटी से क्वेश्चन सेट कराते हैं

-किसी ने यूनिवर्सिटी को लेटर लिखकर डॉ मेहता पर क्वेश्चन सेट कराने, आउट करने और कोचिंग चलाने का लगाया आरोप

-डॉ मेहता की बेटी कुमारी अनामिका ग्रेजुएट कॉलेज फॉर वीमेन में हैं लेक्चरर

-जांच कर लौटी यूनिवर्सिटी की टीम

JAMSHEDPUR: वीमेंस कॉलेज के कॉमर्स डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ बीके मेहता अपनी लेक्चरर बेटी कुमारी अनामिका से वीमेंस कॉलेज के लिए क्वेश्चन सेट करवाते हैं। घर पर कोचिंग चलाने और क्वेश्चन आउट करने को लेकर भी उनके खिलाफ कंप्लेन की गई है। कंप्लेन करने वाले ने अपना नाम तो नहीं लिखा है, लेकिन उस लेटर पर चार दिन पहले कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) की टीम जांच के लिए वीमेंस कॉलेज पहुंची थी। टीम रिपोर्ट तैयार कर रही है। सोर्सेज से मिली जानकारी के मुताबिक डॉ मेहता ने कॉमर्स के एक पेपर का क्वेश्चन लगातार अपनी बेटी से सेट करवाने की बात कबूल कर ली है।

क्वेश्चन सेट करने का कोचिंग कनेक्शन

डॉ मेहता अपनी बेटी कुमारी अनामिका से पिछले चार साल से लगातार एकाउंटिंग-मनी बैकिंग का क्वेश्चन सेट करवा रहे थे। डॉ बीके मेहता पर अपने घर पर कोचिंग चलाने का आरोप पहले भी कई बार लग चुका है। बेटी क्वेश्चन सेट करे और घर पर कॉमर्स की स्टूडेंट्स पढ़ने आएं, तो इसपर सवाल उठना लाजिमी ही है। यह भी आरोप लग रहा कि उनके घर पर पढ़ने आने वाले स्टूडेंट्स के बीच क्वेश्चन भी आउट कराए जा रहे थे।

एग्जामिनेशन कंट्रोलर और DSW Posted By: Inextlive