Jamshedpur: सिटी स्थित एक्सएलआरआई-जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा एनुअल फाइनांस सिम्पोजियम ‘नोसिस 2013’ ऑर्गेनाइज किया जाएगा. 8 नवंबर को मुंबई स्थित होटल आईटीसी ग्रैंड में यह प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किया जाएगा.

क्या मकसद है इस फाइनांस सिम्पोजियम का?
यह एनुअल फाइनांस सिम्पोजियम इस बी स्कूल द्वारा चौथी बार ऑर्गेनाइज किया जा रहा है। एक्सएलआरआई द्वारा ऑर्गेनाइज होने वाले इस फाइनांस सिम्पोजियम का का मकसद ग्लोबल फाइनांसियल क्राइसिस पर एक साथ फाइनांस सेक्टर के एक्सपट्र्स के विचार को सामने लाना है। ‘रोल ऑफ फाइनांसियल सर्विसेज इन मीटिगेटिंग द क्राइसिस’ थीम पर ऑर्गेनाइज होने वाले इस प्रोग्राम में प्रजेंट सिचुएशन से आगे निकलने और वल्र्ड वाइड इकोनॉमिक स्लो डाउन से बचने पर बात होने की उम्मीद है। इस मौके पर एक्सपट्र्स टॉपिक से रिलेटेड क्वेश्चंस का आंसर भी देंगे।

पहुंचेंगे कई एक्सपट्र्स
नोसिस-2013 में कई एक्सपट्र्स शामिल होंगे। इनमें सेबी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एसवी मुरलीधर राव, गोल्डमैन सैक्स के सीईओ बंटी वोहरा, फेडरल बैंक के डायरेक्टर अब्राहम चाको, सिटी बैंक के डायरेक्टर एंड हेड ऑफ इन्वेस्टमेंट्स नारायण स्वामी, हेड ऑफ होलसेल बैंकिंग साउथ-इस्ट एशिया स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक अनंत नारायण, एमडी एंड सीईओ सिटीजन क्रेडिट को-ऑपरेटिव बैंक गीता अंद्रेदास और एक्स मेरिल लिंच के इंडिया हेड राजीव गुप्ता के अलावा भी कई एक्सपट्र्स इस मौके पर अपनी बात रखेंगे।  
'जिस टॉपिक पर बात होगी वह आज के लिए सबसे ज्यादा रेलिवेंट है। हमें उम्मीद है कि यह फाइनांस सिम्पोजियम सक्सेसफुल रहेगा.'
- डॉ प्रणबेश रे, डीन, एक्सएलआरआई

Report by: JAMSHEDPUR@inext.co.un

Posted By: Inextlive