भुवनेश्वर में हुआ हादसा तीन साथी भी डूब गए.


जमशेदपुर (ब्यूरो): मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित जेकेएस कॉलोनी में रहने वाले पंकज मिश्रा के 22 वर्षीय इकलौते बेटे आर्यन मिश्रा का भुवनेश्वर के नदी में डूबने से मौत हो गई। पंकज मिश्रा के बेटे आर्यन ने बीबीए की पढ़ाई कोलकाता में पूरी की। इसके बाद एमबीए की पढ़ाई पढऩे के लिए भुवनेश्वर में दाखिला कराया था। अपने आठ मित्रों के साथ भुवनेश्वर के नदी में नहाने गए आर्यन मिश्रा के तीन और साथियों की मौत नदी में डूबने से हो गई। आर्यन के दादा और दादी अपने साथियों के साथ सुल्तानगंज से जल भर देवघर पैदल रास्ते में चल रहे थे। देवघर पहुंचते ही उन्हें सूचना मिली। आनन-फानन में आर्यन के दादा दादी मानगो पहुंचे। दादा-दादी के घर पहुंचते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया। महिलाओं के क्रंदन से पूरी बस्ती शोकाकुल हो गई। जताया शोक


सूचना मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह उलीडीह मंडल के अध्यक्ष अमरिंदर पासवान, संदीप शर्मा, संजय सिंह उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया। मंगलवार की देर शाम सूचना मिलने के बाद आर्यन के रिश्तेदार भुवनेश्वर के लिए निकल गए हैं। पेड़ से टकराई बाइक, चालक की मौत

चाकुलिया थाना क्षेत्र के मुराल के पास चाकुलिया-केरुकोचा मुख्य सडक़ पर तेज गति से जा रही अनियंत्रित मोटरसाइकिल सडक़ के किनारे एक पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। आशंका व्यक्त की जा रही है कि चालक को झपकी आ गयी हो, और उसने मोटरसाइकिल से अपना नियंत्रण खो दिया, इस कारण यह दुर्घटना हुई हो। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक का अगला चक्का टूट कर दूर जा गिरा और मोटरसाइकिल सवार भी मोटरसाइकिल से गिर कर फेंका गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों को सडक़ के किनारे बाइक नंबर जेएच 05 सीटी 1084 पड़ी मिली, जिसके पास एक युवक का शव भी पड़ा हुआ था। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

Posted By: Inextlive