घटना बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी राम मंदिर के पास की है घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया.


जमशेदपुर (ब्यूरो): बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में होली का चंदा नहीं देने पर महिलाओं और बच्चों पर डंडा और चाकू से से हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। घटना बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी राम मंदिर के पास की है। घटना को लेकर घायलों ने बताया कि दोपहर में ऊपर टोला के कुछ लडक़े ढोल बाजा लेकर बस्ती पहुंचे और लोगों से जबरन चंदा की मांग करने लगे। वे लोग 50 रुपए से ज्यादा की मांग कर रहे थे। इस बीच मनीष से चंदा मांगने पर उसने असमर्थता जताई। इसके बाद उन लोगों ने मनीष की पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आए उसके भाई राजा और सन्नी शर्मा की भी पिटाई शुरू कर दी।कई महिलाएं घायल


हो हल्ला सुन बस्ती की महिलाओं एवं युवकों द्वारा मारपीट करने से रोका तो कुछ देर बाद पप्पू, अशोक यादव, संतोष यादव, मझला, आकाश, ऋतिक, छोटू, रंजीत एवं अन्य 10-12 लोगों ने डंडा और चाकू से सभी पर हमला कर दिया। इस हमले में रिंकू देवी, मालती देवी, मुन्नी देवी, पूजा, कविता, बेबी और डेढ़ साल की सानिया कुमारी सहित अन्य महिलाएं घायल हो गईं।बस्ती के लोगों का आरोप

बस्तिवासियों का आरोप है कि हुड़दंगी होली के नाम पर शराब के लिए पैसे मांग रहे थे, जिसे नही देने पर इस घटना को अंजाम दिया गया। जिसके बाद बस्ती वासी आक्रोशित होकर बर्मामाइंस थाना पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। किसी तरह थाना में मामला शांत करने के बाद सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल भेजा गया जहां सभी का इलाज चल रहा है।

Posted By: Inextlive