Jamshedpur: डिमना स्थित आरवीएस एकेडमी में सैटरडे को ग्रैंड पैरेंट्स डे प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किया गया. इस ओकेजन पर चाइना से आए स्पेशल डेलीगेट हुआंग युनलाई ने बच्चों को लाइफ में ग्रैंड पैरेंट्स का इम्पॉर्टेंस बताया.


प्रॉपर गाइडेंस के लिए ग्रैंड पैरेंट्स का होना जरूरीहुआंग युनलाई ने कहा कि इंडिया में कल्चर को काफी प्राथमिकता दी जाती है और इसे जीवित रखने में ग्रैंड पैरेंट्स अहम रोल निभाते हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों के प्रॉपर गाइडेंस के लिए ग्रैंड पैरेंट्स का होना बहुत जरूरी है, क्योंकि वे बच्चों को ज्यादा वक्त दे पाते हैं और उन्हें कल्चर के बारे में अच्छी शिक्षा दे पाते हैं। ग्रैंड पैरेंट्स बच्चें के लिए प्राइमरी स्कूल की तरह होते हैं, जो उनमें संस्कारों की नींव डालते हैं। इस ओकेजन पर स्कूल के बच्चों ने कल्चरल प्रोग्राम्स के माध्यम से ग्रैंड पैरेंट्स के प्रति प्यार और सम्मान जताने की कोशिश की। प्रोग्राम के दौरान स्कूल की प्रिंसिपल वीणा तलवार, टीचिंग स्टाफ, स्टूडेंट और पैरेंट्स प्रेजेंट थे।

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive