शहर की बेटी हरप्रीत जटैल बॉलीवुड में अपने नाम का परचम लहरा रही हैं.


जमशेदपुर (ब्यूरो): हरप्रीत अब तक कई टीवी विज्ञापनों, टीवी सीरियल और ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे हॉटस्टार, एमएक्स प्लेयर, ऑल्ट बालाजी पर काम कर चुकी हैं। हरप्रीत जटेल ने 2021 में रिलीज हुई विक्रम भट्ट की वेब सीरीज सनक एक जुनून में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें वह प्रसिद्ध अभिनेता रोहित बोस रॉय, ऐंद्रिता रे और पवन चोपड़ा के साथ पर्दे पर दिखाई दीं। 2017 से मुंबई में सक्रिय


जमशेदपुर में पली-बढ़ी, हरप्रीत ने अपनी स्कूली शिक्षा बिष्टुपुर स्थित संत मैरिज इंग्लिश स्कूल से की और इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन पुणे से पत्रकारिता और मीडिया में स्नातक किया और डिप्लोमा मुंबई में केसी कॉलेज से किया। हरप्रीत ने वर्ष 2017 से मुंबई में सक्रिय रूप से अभिनय करना शुरू किया और डीडी किसान नेशनल चैनल पर आने वाले शैक्षिक शो &जय हो भारतीय&य के लिए उन्हें पहला कार्य मिला और हरप्रीत ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई। हरप्रीत ने अब तक कई शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया है, जिसमें से कुछ अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सवों के लिए भी नामांकित हुई हैं इसके अलावा कई ब्रांड्स के टीवी ऐड कर चुकी हैं।बिष्टुपुर की है रहनेवाली

हरप्रीत जटैल जमशेदपुर के बिष्टुपुर (साउथ पार्क) की रहने वाली हैं। हरप्रीत के पिता स्व इंद्रजीत सिंह क्रिकेट और फुटबॉल कोच रह चुके हैं और उनकी माता सविंदर कौर एक स्कूल टीचर हैं।

Posted By: Inextlive