जमशेदपुर के कदमा स्थित लक्ष्मी-नारायण मारवाड़ी मंदिर धर्मशाला में होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन.


जमशेदपुर (ब्यूरो): कदमा के उलियान स्थित श्री श्री लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी मंदिर धर्मशाला मे सोमवार की शाम को आयोजित हुए रंगारंग भव्य होली मिलन समारोह में उत्साह के साथ मारवाड़ी समाज के लोागें ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी, साथ ही फूलों से होली खेली। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक एवं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पत्नी सुधा गुप्ता के साथ शामिल हुए और दीप जलाकर समारोह का उद्घाटन किया। मंदिर कमेटी के महामंत्री अशोक मोदी ने समारोह का संचालन करते हुए सभी को होली की बधाई दी। श्रीश्री लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी मंदिर कमिटी द्धारा आयोजित कार्यक्रम में समाज के बच्चों के द्वारा विभिन्न रूप में फैंसी ड्रेस तथा महिलाओं द्वारा एकल एवं सामूहिक रूप मे राजस्थानी नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गयी। स्थानीय कलाकार महावीर अग्रवाल एंड टीम के द्वारा भी मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इससे पहले गणेश वंदना से फाग गीतों की शुरुआत हुई। इस अवसर पर मंदिर में उड़े रे गुलाल, फागण आयो रे सांवरिया मारा खेलो होली, आज बिरज में होरी रे सखियां आज बिरज में होरी, होली आई होली मस्ती आई रे, आयो आयो रे फागणियों आदि फाग गीतों पर मंदिर का धर्मशाला परिसर होली की मस्ती में डूब गया।
इनका रहा योगदान आयोजन में अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, मुरारी लाल अग्रवाल, निर्मल मित्तल, नरेश मोदी, सांवरमल शर्मा, महावीर गुप्ता, अजय हरुपका, बबलू आगीवाल, पवन अग्रवाल, ललित अग्रवाल, उषा शर्मा, मंजू, रीमा, अंजू, राकेश, दीनू, शशि, बिनोद ,भूपेश, बुल्ला, राजेन्द्र मोदी, कमल हरुपका, अशोक अग्रवाल सहित निर्णायक भूमिका में छाया गुप्ता और रेखा मित्तल आदि का योगदान रहा।

Posted By: Inextlive