Jamshedpur : कोल्हान यूनिवर्सिटी के प्राइवेट बीएड कॉलेजेज द्वारा सेंट्रलाइज्ड इंट्रेंस एग्जाम का विरोध किए जाने का कारण धीरे-धीरे सामने आने लगा है. प्राइवेट कॉलेजेज द्वारा एडमिशन में स्टेट गवर्नमेंट द्वारा बनाए गए रुल्स को दरकिनार कर मनमानी करने का मामला सामने आया है.


KU के private B.Ed colleges एडमिशन में कर रहे मनमानी
 कोल्हान यूनिवर्सिटी के प्राइवेट बीएड कॉलेजेज द्वारा सेंट्रलाइज्ड इंट्रेंस एग्जाम का विरोध किए जाने का कारण धीरे-धीरे सामने आने लगा है। प्राइवेट कॉलेजेज द्वारा एडमिशन में स्टेट गवर्नमेंट द्वारा बनाए गए रुल्स को दरकिनार कर मनमानी करने का मामला सामने आया है। ये कॉलेजेज स्टेट गवर्नमेंट द्वारा डिफरेंट सŽजेक्ट्स के लिए तय किए गए सीट्स को इग्नोर कर अपने हिसाब से एडमिशन ले रहे हैैं। जिस सŽजेक्ट्स में ज्यादा कैंडीडेट्स होते हैं उसमें दूसरे सŽजेक्ट के कोटे का भी एडमिशन लेने का मामला केयू द्वारा कराए गए शुरुआती जांच में सामने आया है।

इन सŽजेक्ट्स में लिए गए ज्यादा एडमिशन
केयू द्वारा कराए जा रहे जांच में चार प्रावइेट बीएड कॉलेजेज, लोयला बीएड कॉलेज, करीम सिटी कॉलेज, नेताजी सुभाष बीएड कॉलेज और जेमिनी कांत बीएड कॉलेज में कुछ सŽजेक्ट्स में तय सीट से ज्यादा एडमिशन लिए जाने का मामला सामने आया है। डिमांड ज्यादा होने की वजह से जिन सŽजेक्ट्स में तय सीट से ज्यादा एडमिशन लिए जा रहे उनमें हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, इंग्लिश, इकोनॉमिक्स और हिंदी शामिल हैं।

NSIED पहुंचा कोर्ट
केयू के सेंट्रलाइज्ड बीएड इंट्रेंस का विरोध करते हुए नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन फॉर बीएड कोर्ट पहुंच गया है। ट्यूज्डे को इंस्टीट्यूट द्वारा सेंट्रलाइज्ड इंट्रेंस के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिसमें यह भी कहा गया है कि केयू एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा इस तरह का स्टेप लेने की वजह से एडमिशन में देर हो रही है। इसमें यह भी कहा गया है कि यूनिवर्सिटी प्राइवेट कॉलेजेज के लिए इंट्रेंस टेस्ट कंडक्ट नहीं कर सकता। स्टेट गवर्नमेंट द्वारा डिफरेंट सŽजेक्ट्स के लिए तय की गई सीट्स पर एडमिशन लेने के रूल को प्राइवेट कॉलेजेज फॉलो नहीं कर रहे।

शुरुआती जांच में मामला सामने आया है। सभी कॉलेजेज की जांच की जाएगी। गलत करने वाले कॉलेजेज के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
- आलोक गोयल, एक्टिंग वीसी, केयू

Report by : amit.choudhary@inext.co.in

Posted By: Inextlive