Jamshedpur: केयू के स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज है. वेडनेसडे को केयू की 20वीं सिंडिकेट की मीटिंग में कई इंपॉर्टेंट डिसीजन लिए गए. इसमें लिंगदोह कमिटी के रिकमेंडेशन पर बेस्ड स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन कराने और इसके लिए 26 अक्टूबर 2013 तक सभी कॉलेजेज को इलेक्ट्रोल रोल बनाकर यूनिवर्सिटी में सब्मिट करने को कहा गया है. सो आप उम्मीद कर सकते हैं कि केयू का पहला स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन प्रजेंट सेशन में हो जाएगा.

75 percent attendance नहीं हुआ तो
सिंडिकेट की मीटिंग में यूनिवर्सिटी के कांस्टीट्यूएंट कॉलेजेज में शॉर्ट अटेंडेंस की प्रॉब्लम को गंभीरता से लेते हुए कॉलेजेज को 75 परसेंट अटेंडेंस कंपल्सरी करने का इंस्ट्रक्शन दिया गया है। इसके अलावा कॉलेजेज को सब्जेक्ट वाइज सीट्स की संख्या फिक्स करने को भी कहा गया है। अटेन्डेंस को लेकर  कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन से स्ट्रिक्ट होने को कहा गया है। केयू के सभी कांस्टीट््यूएंट कॉलेजेज में शॉट अटेन्डेंस की प्रॉब्लम है।

Law college अलग यूनिट बनेगा
सिंडिकेट की मीटिंग में जमशेदपुर लॉ कॉलेज को अलग यूनिट के रूप में स्टेबलिश करने को लेकर सीसीडीसी को प्रपोजल देने को कहा गया है। इसके अलावा और कौन से डिसीजन सिंडिकेट में लिए गए आइए
जानते हैं
-कॉलेज के प्रिंसिपल को किसी भी प्रकार का एप्वॉइंटमेंट नहीं करने का इंस्ट्रक्शन दिया गया
-21 सितंबर को हुए एफिलिएशन और न्यू सिलेबस कमिटी की मीटिंग में लिए गए डिसीजन को अप्रूवल दिया गया
-जैन कॉलेज को 2013-14 के लिए मिले एफिलिएशन को अप्रूव किया गया
-वोकेशनल टीचर्स को किए जा रहे भुगतान को बढ़ाने के प्रस्ताव पर सीवीसी से फिजिबिलिटी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया
-कॉलेजेज में टीचर्स की लिस्ट को देखते हुए एलिजिबल बीएड टीचर्स को पर क्लास 150 से मैक्सिमम 4 हजार रुपए मानदेय पर बढ़ाने का परमिशन दिया गया
-टीचर्स के रीडर के पोस्ट पर टाइम बांड प्रमोशन का प्रपोजल भेजने पर सहमति
-रीडर के पोस्ट पर प्रमोशन को लेकर प्रस्ताव बनाने के लिए कमिटी बनी, इसमें प्रो एके सिन्हा, डॉ एनआर चक्रवर्ती, एके उपाध्याय और रजिस्ट्रार को रखा गया है
-छऊ नृत्य में 9 महीने के सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने के लिए  डॉ रागिनी भूषण ने कुछ कॉलेजेज में इसे शुरू करने का प्रस्ताव दिया
-छऊ नृत्य में सर्टिफिकेट कोर्स एसबी कॉलेज चांडिल और केएस कॉलेज सरायकेला में शुरू करने का प्रस्ताव

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive