सरायकेला-खरसावां जिला का स्वास्थ्य विभाग चला रहा सघन जांच अभियान जिला में अब तक 777 मामले सामने आए हैं जिनमें 18 कंफर्म हैैं.


जमशेदपुर (ब्यरो): सरायकेला-खरसावां जिला के दो क्षेत्र राजनगर और औद्योगिक क्षेत्र के रूप में जाने जाने वाले आदित्यपुर क्षेत्र में कुष्ठ रोगियों की संख्या बढ़ रही है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर है और क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है, ताकि सही आंकड़ा सामने आ सके। जिला में 15 जून से शुरू हुए कुष्ठ रोगी खोज अभियान के शुरुआती दौर में ये बातें सामने आयी हैं। यह अभियान 28 जून तक चलेगा और इसके बाद सही आंकड़ा सामने आएगा। 18 पॉजिटिव मामले


जानकारी के मुताबिक जिला में अब तक 777 मामले सामने आए हैं। इनमें से करीब 18 पॉजिटिव यानी कंफर्म मामले हैं। इन मामलों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग गंभीर हो गया है और रोगियों की खोज और पहचान के लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए दो टीमें लगाई गई हैं, जो वृहत स्तर पर अपना काम कर रही हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सरायकेला-खरसावां जिला में राजनगर और आदित्यपुर में कुष्ठ रोग के मामले ज्यादा सामने आए हैं। यहां ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए मेल और फीमेल की दो टीमें लगाई गई हैं। पूरा आंकड़ा आएगा सामने

इधर, पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ। जुझार मांझी कहते हैं कि अभियान चल रहा है। निश्चित रूप से कुछ मामले सामने आए होंगे, हालांकि उनकी जांच के बाद ही पुष्टि की जा सकेगी। उन्होंने टीम को रिपोर्ट के साथ बुलाया है। उन्होंने कहा कि पूरा आंकड़ा अभियान की समाप्ति के बाद ही सामने आ सकेगा। ऐसे फैलती है बीमारी कुष्ठ रोग बैक्टीरिया के इंफेक्शन से होता है। इसका जल्द पता नहीं चलता है। जब तक पता चलता है देर हो चुकी होती है। इसका पता करने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही यह खांसने पर ड्रॉपलेट के जरिए एक से दूसरे में फैलता है। खास तौर पर जिसकी इम्यूनिटी पावर कम होती है, उनको यह रोग पहले होता है। कुष्ठ रोगी खोज अभियान चल रहा है। जिला में अब तक 18 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। आदित्यपुर और राजनगर में ज्यादा रोगी मिले हैं। वहां सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।डॉ विजय कुमार, सिविल सर्जन, सरायकेला-खरसावां

Posted By: Inextlive