Jamshedpur: क्वालिटी ऑफ प्रोडक्ट एंड सर्विस कॉस्ट कंसियसनेस इन्नोवेशन और कंज्यूमर्स के हाई लेवल अवेयरनेस ने बिजनेस की कार्यशैली को काफी हद तक प्रभावित किया है. कंपनी के लिए अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को मेंटेन रखना जरूरी हो गया है वह चीट नहीं कर सकती. ये बातें कहीं इंडस्ट्रीयल मामलों के जानकार धरम रक्षित ने. एक्सएलआरआई में दो दिनों तक इंडस्ट्रीयल रिलेशन पर ऑर्गेनाइज हुए नेशनल कांफ्रेंस के लास्ट डे वे अपनी बात रख रहे थे. क्लोजिंग डे पर ‘मैनेजमेंट इन द एरा ऑफ ग्लोबलाइजेशन’ जैसे इंपॉर्टेंट टॉपिक पर पेनल डिस्कशन भी कंडक्ट किया गया.

Unions भी कारण है separate HR Department के लिए
ह्यूमेन रिसोर्स के अलग डिपार्टमेंट के रूप में सामने लाने में डिफरेंट यूनियन्स का अहम रोल रहा है। यूनियन्स ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में किसी भी ऑर्गेनाइजेशन में किसी भी तरह के एक्सप्लॉइटेशन के खिलाफ था। यह कहना था टाटा स्टील के चीफ एचआरएम वासुदेवन का। कांफ्रेंस के अंतिम दिन प्रो रत्ना सेन, डॉ जेरोम जोसेफ, सलिल लाल, कार्तिक शेखर, डॉ एवी रमन और ईए रामास्वामी ने अपनी बात रखी।

पेपर प्रजेंटेशन ने IIM Ranchi XLRI से आगे निकला
कांफ्रेंस के क्लोजिंग डे पर इंटर- बी स्कूल पेपर प्रजेंटेशन कॉम्पटीशन ‘समीक्षा’ ऑर्गेनाइज किया गया। इसमें डिफरेंट बी स्कूल्स से आए मैनेजर्स ने अपना पेपर प्रजेंट किया जिनमें फाइनली 50 पेपर को सेलेक्ट किया गया था जिनमें आईआईएम रांची की टीम फस्र्ट रही। एक्सएलआरआई सेकेंड और एफएमएस की टीम थर्ड पोजीशन पर रही। यह नेशनल कांफ्रेंस फायर एट एक्स (फोरम फॉर इंडस्ट्रीयल रिलेशंस एट एक्सएलआरआई) द्वारा ऑर्गेनाइज किया गया था।

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive