-दी आंदोलन की चेतावनी, आज रांची जाएंगी नर्से, कामकाज प्रभावित होगा प्रभावित

JAMSHEDPUR: महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की नर्सो को एसीपी (सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन) व एमएसीपी (रुपांतरित सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन) योजना का लाभ नहीं मिलने से आक्रोशित है। इस संदर्भ में सोमवार को हड्डी रोड विभाग में एक बैठक कर अपना गुस्सा प्रकट किया और आगे की रणनीति तय की। नर्सो का कहना है कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। हॉस्पिटल के ही कुछ नर्सो को इसका लाभ मिल रहा है जबकि करीब दो दर्जन से अधिक नर्सो को इससे वंचित रखा गया है।

आज रांची जाएंगी नर्से

अपनी हक की मांग को लेकर बुधवार को एमजीएम हॉस्पिटल की आधी दर्जन नर्से राजधानी रांची जाकर विभाग के आला अधिकारियों से मिलेंगी। इसके बावजूद भी अगर एक सुनिश्चित समय के अंदर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई तो नर्से आंदोलन करने को मजबूर होंगी। नर्सो के रांची जाने से हॉस्पिटल का कामकाज प्रभावित होने की संभावना जतायी जा रही है। बैठक के दौरान पी। पुष्पा, सरोजनी कुमारी, माया सरकार सहित एमजीएम की अन्य वरीय नर्से उपस्थित थीं।

Posted By: Inextlive