GHATSHILA: पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत घाटशिला प्रखंड के शहरी क्षेत्र में पिछले 5 दिनों से पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह ठप होने से पानी को लेकर शहरी क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए कांग्रेसी नेता काल्टु चक्रवर्ती के नेतृत्व में एचसीएल कंपनी के सहयोग से टैंकर की व्यवस्था कर लगातार दूसरे दिन भी शहरी क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में पानी उपलब्ध कराया। पानी का टैंकर पहुंचते ही दाहीगोड़ा, घाटषिला, राजस्टेट, भुईयापाड़ा, धोबीपाड़ा के ग्रामीणों की कतारें देखी जा रही है। ग्रामीण कांग्रेसियों के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं। यहां के लगभग दस हजार लोग पेयजल को दूसरे के रहमों करम पर ¨जदा है।

टैंकर का भरोसा

यहां लोग पूरी तरह टैंकरों के भरोसे निर्भर है। पेयजल विभाग यहां 3 हजार घरों में पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है। इन घरों में पांच दिनों से पेयजलापूर्ति नहीं हो पा रही है। लोगों का काम करना मुश्किल हो गया है। रोज मर्रा के काम बड़ी मुश्किल से हो पा रहे हैं। मालूम हो कि पीएचईडी के जलमीनार से लगातार चार दिन से पेयजलापूर्ति ठप है। यहां भारत संचार निगम लिमिटेड के ब्राडबैंड कनेक्शन को ले बिछाए जा रहे केबल लाइन के गड्डा खोदने के क्रम में पाईपलाइन जेसीबी से क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद से पेयजलापूर्ति ठप है। शनिवार पाइप लाइन मरम्मत होने के बाद जैसे ही पानी छोड़ा गया तो क्षतिग्रस्त पाइप के बगल से ही पाइप लिक करने लगा। पाइप लिक होने के कारण तेजी से पानी बहने लगा। ब्राडबैंड कनेक्शन बिछाने के क्रम में पीएचईडी के पाइप लाइन कई स्थल पर क्षतिग्रस्त हो गई थी। कनीय अभियंता रविप्रकाश ने बताया कि मंगलवार तक व्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद है।

Posted By: Inextlive