Jamshedpur : एसपी के ट्रांसफर के विरोध में आम पŽिलक रोड पर उतर कर ट्रांसफर का विरोध करती नजर आई.


ट्रांसफर के विरोध में रहा बंद फेमस फिल्म सिंघम में एसपी बने अजय देवगन के ट्रांसफर का विरोध करने के लिए पूरी पŽिलक रोड पर उतर आती है। रील लाइफ में तो यह सीन कॉमन है, लेकिन रीयल लाइफ में ऐसे एग्जांपल विरले ही देखने को मिलते है। हालांकि सरायकेला-खरसावां डिस्ट्रिक्ट में एसपी के ट्रांसफर के बाद यह सीन थर्सडे को रीयल लाइफ में भी देखने को मिला। समय से पहले हो गया  IPS माहथा का transferआईपीएस इंद्रजीत माहथा को 17 मई 2013 को सरायकेला-खरसांवा डिस्ट्रिक्ट का एसपी बनाया गया था। इस दौरान उन्होंने जो कुछ किया, उसके गवाह डिस्ट्रिक्ट के लोग हैं। यही कारण है कि एग्जैक्ट 8 महीने के कार्यकाल में ही स्टेट गवर्नमेंट द्वारा एसपी का किया गया ट्रांसफर लोगों को रास नहीं आ रहा है। यही कारण है कि ट्रांसफर की
खबर के बाद लोग उत्तेजित हो गए। सभी रोड पर आ गए। बीजेपी व झाविमो जैसी पोलिटिकल पार्टीज भी इस ट्रांसफर का विरोध कर रही हैं। उनका कहना है कि गवर्नमेंट दबाव में आकर समय से काफी पहले ही एक ईमानदार एसपी का ट्रांसफर कर दिया जो गलत है। लोगों


का कहना था कि आखिर ऐसी क्या बात हो गई कि इतने कम समय में ही एसपी का ट्रांसफर कर एक प्रमोटी एसपी को यहां भेजा जा रहा है। आश्वासन के बाद खत्म हुआ प्रदर्शनट्रांसफर के विरोध में आदित्यपुर, गम्हरिया व सरायकेला में घंटों विरोध-प्रदर्शन व रोड जाम किया गया। दुकानें भी बंद करायी गई। बवाल बढ़ते देख एसडीपीओ नरेश कुमार मौके पर पहुंचे व लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। उन्होंने मौके पर से ही प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे बीजेपी के डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट मनोरंजन सिंह से डीसी की बता करायी। इसके बाद इस आश्वासन पर कि मामले से गवर्नमेंट को अवगत कराया जाएगा, जाम व प्रदर्शन खत्म हुआ।एडमिनिस्ट्रेशन को 2 दिनों का समय दिया गया है। अगर दो दिनों में एसपी का ट्रांसफर नहीं रुका तो आंदोलन किया जाएगा। एसपी ने काफी बेहतर ढंग से क्राइम को कंट्रोल किया था। मनोरंजन सिंहवाइस प्रेसिडेंट, बीजेपी (सरायकेला-खरसांवा)अगर सरकार सरायकेला एसपी का ट्रांसफर कैंसिल नहीं करती है तो फ्राइडे से पŽिलक के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। बीएन सिंह, डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट, जेवीएम (सरायकेला-खरसांवा)Report by : jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive