छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : लुटेरों के हमले में घायल उलीडीह ओपी क्षेत्र के रामनगर निवासी गोलगप्पा विक्रेता रविंद्र प्रसाद साव की स्थिति मे कोई सुधार नही है। फिलहाल वह टीएमएच में कोमा में है। लुटेरों की शिनाख्त पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है। वहीं पुलिस घटना को दुर्घटना बता रही है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में रोष है। बुधवार को रामनगर की महिलाओं और स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में उलीडीह थाने पर प्रदर्शन किया, जिसका नेतृत्व भाजपा नेता विकास सिंह ने किया। लोग लूट करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग करते रहे। उलीडीह थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने गोलगप्पा विक्रेता की पत्‍‌नी को कहा कि जो शिकायत देनी है लिखकर दे। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी इसके बाद गोलगप्पा विक्रेता की पत्‍‌नी की शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। मालूम हो कि अज्ञात बदमाशों ने सोमवार रात उलीडीह कुट्कुट् डूंगरी में गोलगप्पा विक्रेता से रुपये की छिनतई कर ली थी.विरोध पर रॉड से मारपीट कर घायल कर दिया था। माथे में चोट लगने के कारण उसे टीएमएच में दाखिल कराया गया। जेवरात बेचकर पत्‍‌नी ने पति का ऑपरेशन कराया इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं है।

Posted By: Inextlive