JAMSHEDPUR: जमशेदपुर गुरुवार को दोपहर में घनघोर बादलों ने सूरज को ढंक लिया। इससे दिन में ही अंधेरा छा गया। लोगों ने अपने घरों में तो लाइट जला ही ली, सड़कों पर भी स्ट्रीट लाइट रोशन हो गई। आसमान में छाए काले घने बादलों के कारण लगभग घंटे भर तक अंधेरा छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार पिछले तीन-चार दिनों से काल बैशाखी खूब सक्रिय है। इसके साथ ही हवा में भी पर्यापत नहीं है। इसके कारण गुरुवार को दोपहर में जमशेदपुर से ही झारखंड के विभिन्न हिस्सों में थंडर क्लाउड बने। इसके कारण आसमान में काले घने बादल छाए, खूब बादल गरजे और हल्की बूंदाबांदी भी हुई। बादल इतने जोर से गरज रहे थे कि लोगों ने अपने घरों में टीवी, फ्रिज सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद कर दिए और उनके प्लग भी निकाल दिए।

ऐसा ही रहेगा मौसम

इधर, मौसम पूर्वानुमान पदाधिकारी यूके श्रीवास्तव ने बताया कि काल बैशाखी के कारण अगले तीन-चार दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भी आसमान में बादल छाने, बादल गरजने और हल्की बारिश की पूरी संभावना है। दूसरी ओर गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम फ्9.क् डिग्री रिकार्ड किया गया तो न्यूनतम तापमान सामान्य ख्8.ख् डिग्री सेल्सियस रहा।

Posted By: Inextlive