रविवार को राजनी-टी का आयोजन हिल-व्यू कॉलोनी में किया गया जहां विभिन्न युवाओं व आम लोगों ने अपने-अपने विचार रखे.


जमशेदपुर (ब्यूरो): लोकसाा चुनाव को देखतेे हुए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से आयोजित हो रहे राजनी-टी में यूथ अपनी बात राने सामने आ रहे हैं। रविवार को राजनी-टी का आयोजन हिल-व्यू कॉलोनी में किया गया, जहां विभिन्न युवाओं व आम लोगों ने अपने-अपने विचार रखे। चर्चा के दौरान लोगों ने चुनाव में साफ-सुथरी छवि वाले और शिक्षित व्यक्ति को सामने आना चाहिए। शिक्षित और समझदार व्यक्ति चुनाव में जीत कर आएंगे तो वे समाज के लिए बेहतर काम कर सकेंगे। चुनाव में युवा को भी अपनी भागीदारी निाानी चाहिए। एक पढ़ा-लिखा वोटर ही पढ़े-लिखे लीडर का चयन कर सकता है। इसलिए जरूरी है कि हर व्यक्ति चुनाव में शामिल हो। वोटिंग सभी के लिए अनिवार्य कर दिया जाए तो ज्यादा अच्छा होगा। 18 वर्ष या इससे ऊपर के सभी नागरिकों को मतदान करना ही है ऐसा नियम लाना चाहिए। इससे वोटिंग का परसेंटेज अ'छा होगा और अच्छे व्यक्ति चुन कर आ सकेंगे। लोगों कहना है कि मतदान के लिए छुट्टी मिलने पर युवा कहीं घूमने निकल जाते हैं, लेकिन वोट नहीं देते हैं। खास बातें- युवाओं को मतदान के लिए आगे आना चाहिए- ऑनलाइन वोटिंग का हो प्रावधान- लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होना चाहिए


- खर्चों पर रोक लगाने के उपाय अपनाए जाने चाहिए

-क्वालिटी एजुकेशन पर जोर दिया जाए-बेरोजगारी दूर करने पर हो पूरा फोकसयुवाओं को मतदान के लिए होना होगा जागरुकयुवाओं को मतदान करना चाहिए। युवा मतदान के लिए आगे नहीं आते हैं और वोटिंग के लिए छुट्टी मिलने पर वे दोस्तों के साथ घूमने निकल जाते हैं। इसके लिए उन्हें जागरुक करने की जरूरत है।एक साथ हो लोकसभा और विधानसभा का चुनावलोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराना चाहिए। इससे बार-बार चुनाव कराने की परेशानी नहीं होगी और खर्चे भी बचेंगे। आज के समय में यह ज्यादा जरूरी है। इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।ऑनलाइन वोटिंग की हो व्यवस्था, यह समय की मांग है ऑनलाइन वोटिंग की भी व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि जो लोग दूर हैं, वे अपना वोट डाल सकें। इससे युवाओं का वोट प्रतिशत भी बढ़ेगा। जो मतदान के लिए दूर जाने से हिचकते हैं, उन्हें इससे फायदा होगा।भ्रष्ट छवि वालों को चुनाव के लिए टिकट नहीं मिले

आम लोगों को भी जागरूक होकर मतदान करने की जरूरत है। उन्हें ऐसे लोगों को वोट नहीं देना चाहिए, जो भ्रष्ट छवि वाला हो। अपने लिए साफ-सुथरे छवि वाले और पढ़ा-लिखा उम्मीदवार चुनना चाहिए।

युवाओं को मतदान के लिए जागरुक होने की जरूररत है। यूथ वोटिंग के लिए छुट्टी मिलने पर घूमने चले जाते हैं। इसके लिए जागरुकता जरूरी है।खुशीलोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराया जाना चाहिए। इससे सरकारी पैसों की बचत होगी, जिसे विकास के कार्यों पर लगाया जा सकेगा। इससे लोगों की परेशानी भी कम होगी।हीरा प्रसादअगर ऑनलाइन वोटिंग की सुविधा दी जाए और इसके लिए मैकेनिज्म विकसित किया जाए, तो काफी लाभ होगा। इससे लोगों को काफी फायदा होगा और वोट प्रतिशत भी बढ़ेगा।श्रृष्टि कुमारीयूथ को मतदान जरूरत करना चाहिए। इसे उन्हें अपनी जिम्मेवारी के तौर पर देखना चाहिए। अन्यथा कोई गलत व्यक्ति जीत कर आ जाएगा। बाद में उसे कोसने से कोई लाभ नहीं होने वाला।संदीपअभी दोनों चुनाव एक साथ करने पर चर्चा हो रही है। अगर ऐसा हो जाता है, तो इससे अ'छी बात कुछ नहीं हो सकती है। इसपर ध्यान देने की जरूरत है। इससे खर्च भी बचेगा। सुनिता मिश्रामतदान के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाता है, लेकिन लोग जागरुक नहीं हो रहे हैं। लोगों को बेहतर कल के लिए मतदान करना जरूरी है।सुमित सिंह

Posted By: Inextlive