JAMSHEDPUR: बिष्टुपुर थाना पुलिस ने पांच अक्टूबर को धतकीडीह में हुई फाय¨रग में शामिल कदमा शास्त्रीनगर के मो। तौकिर उर्फ गोरा और धातकीडीह बी ब्लॉक के रइस नवाब उर्फ गोल्डेन को गिरफ्तार किया है मामले में शामिल सलमान समेत अन्य की गिरफ्तारी को पुलिस टीम की छापामारी शहर और जिले के बाहर जारी हैं। इसकी जानकारी ईस्ट सिंहभूम के एसएसपी एम तमिल वाणन ने पत्रकार वार्ता में दी। एसएसपी ने बताया दोनों के पास कुल चार ¨जदा कारतूस और घटना में इस्तेमाल दो बाइक की बरामदगी की गई हैं। तौकिर उर्फ गोरा का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा हैं। दोनों मर्दाना ग्रुप से जुड़े हुए हैं। घटना के दिन धातकीडीह निवासी अब्दुल वाहिद और स्वजनों के साथ 20-25 की संख्या में बदमाशाों ने मारपीट की थी। गोलियां चलाई थी जिसमें मो। मुस्तकीम के सीने में तथा मो। क्यूम के हाथ एवं पैर में गोली लगी। दोनों जख्मी हो गए। टीएमएच में इलाजरत हैं।

20-25 के खिलाफ प्राथमिकी

अब्दुल वाहिद की शिकायत पर मो। सलमान, सद्दाम, साजिद, अजहर, गोल्डन समेत 20-25 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। सलमान की तलाश सीतारामडेरा थाना पुलिस को भारतीय जनता मोर्चा के साकची मंडल के सह संयोजक राकेश मंडल से रंगदारी मांगने और फाय¨रग मामले में भी हैं। वह सीतारामडेरा के भालूबासा का निवासी है। इधर, दोनों से पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि इनके गैंग से जुड़े जायदी नामक युवक जिसने घटना से तीन दिन पहले खुदकशी का प्रयास किया था। उसके घर पर जाकर स्वजनों से उसके इलाज की बात करने गए थे। इसी स्वजनों से बकझक हो गई। लोगों की वहां भीड़ एकत्र हो गई। बदमाशों की घेराबंदी भीड़ द्वारा किए जाने पर सलमान समेत अन्य पहुंचे और ताबड़तोड़ फाय¨रग शुरू कर दी। भागने के दौरान साकची में मो। कयूम के बेटे अरबाज के साथ मारपीट की थी।

Posted By: Inextlive