अपनी गाडिय़ों के लिए वीआईपी नंबर चाहिए तो अब आपको नीलामी में शामिल होना होगा.


रांची (ब्यूरो): परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जो जितनी अधिक बोली लगाएगा, उसी को वीआईपी नंबर मिलेगा। परिवहन विभाग फैंसी नंबर के लिए अब नीलामी करने की तैयारी कर रहा है। अभी तक फैंसी नंबर लेने के लिए एक बेस प्राइस तय किया गया था, जो इस प्राइस को देता था उसे फैंसी नंबर एलाट कर दिया जाता था। अभी 11 हजार से एक लाखवर्तमान में फैंसी नंबरों के लिए 11,000 से लेकर एक लाख रुपए तक चार्ज है। नीलामी के माध्यम से फैंसी नंबरों का बेस प्राइस वही रहेगा और सबसे अधिक बोली लगाने वालों को फैंसी नंबर दिया जाएगा। ऑफिस का चक्कर नहीं


फैंसी नंबरों की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। नीलामी के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। दिए गए विकल्पों में से एक फैंसी नंबर का चुनाव करना होगा। नंबर चुनने व रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करने के बाद नंबर बुक करने की प्रक्रिया पूरी होगी। इसके बाद फैंसी नंबर के लिए ई-नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी। सबसे ऊंची बोली लगानेवालों को फैंसी नंबर मिलेगा। ये नंबर सिंगल डिजिट, सेमी फैंसी और अन्य प्रकार के होंगे। किसी भी फैंसी नंबर के लिए ऑनलाइन नीलामी के लिए 48 घंटे या इससे अधिक समय दिया जायेगा।

0001 का एक लाख दाम

रांची में वीआईपी नंबरों को लेकर दीवानगी है। यहां वाहनों में 0001 नंबर की डिमांड सबसे ज्यादा है। झारखंड में वीआईपी नंबरों में सबसे 'यादा महंगा यही नंबर है। इसकी कीमत एक लाख रुपए है। अन्य नंबरों की कीमत 50 हजार 25 हजार और 15 हजार रुपए निर्धारित है। इन नंबरों को चार पहिया, दो पहियाए ऑटो सहित सभी प्रकार के वाहनों के लिए खरीदा जा सकता है। वर्तमान में रांची सहित रा'य भर में वीआईपी नंबर को पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर मिलता है। तेजी से बढ़ रहा है क्रेज राजधानी में कार और बाइक के लिए फैंसी नंबर लेने का चलन तेजी से बढ़ा है। लोग अपने वाहन को दूसरों से अलग दिखाने के लिए फैंसी नंबर लेते हैं, यह नंबर साधारण नहीं होते। लोग इसके लिए लाखों रुपए तक खर्च करते हैं। हाल के वर्षों में लोगों के बीच फैंसी नंबर को लेकर क्रेज बढ़ रहा है। किस नंबर का कितना रेट एक लाख रुपए-0001.50 हजार रुपए -0002, 0003, 0004, 0005, 0006, 0007, 0008, 0009, 0010, 0011, 0022, 0033, 0044, 0055, 0066, 0077, 0088, 0099, 0786.
25 हजार रुपए -0111, 0222, 0333, 0444, 0555, 0666, 0777, 0888, 0999, 1111, 2222, 3333, 4444, 5555, 6666, 7777, 8888, 9999, 0100, 0200, 0300, 0400, 0500, 0600, 0700, 0800, 0900, 1000, 2000, 3000, 4000, 5000, 6000, 7000, 8000, 9000.

Posted By: Inextlive