बाइक चोरों ने पूजा के रंग में भंग डाल दिया. पूजा के दौरान सिर्फ चार दिनों में ही सिटी में चोरों ने 11 बाइक्स की चोरी कर ली.


रांची (ब्यूरो): दुर्गा पूजा में सिर्फ बाइक चोर ही बल्कि पाकेटमार और मोबाइल चोर भी सक्रिय रहे। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद दर्जनों लोगों के पर्स और मोबाइल चोरी कर लिए गए। दो साल बाद भव्य तरीके से हुए दुर्गा पूजा में पहले से भी ज्यादा भीड़ उमड़ी। भीड़ कंट्रोल करने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। कई पूजा पंडालों को प्रवेश द्वारा बंद करना पड़ा है। चोरो ने इसी भीड़ का फायदा उठाते हुए बाइक, पर्स और मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर लिया। कोतवाली से चार गाड़ी गायब


बाइक चोरी की सबसे ज्यादा घटनाएं कोतवाली थाना क्षेत्र से हुईंो। यहां से चार बाइक गायब होने की सूचना है। इसके अलावा बरियातू, लोअर बाजार, धुर्वा, जगन्नाथपुर और चुटिया थाना में भी बाइक चोरी के मामले दर्ज हुए हैं। पूजा में मेला घूमने आए लोग इधर-उधर अपनी गाड़ी खड़ी कर माता के दर्शन को गए थे, लेकिन जब वापस लौटे तो गाड़ी गायब मिली। कांके चेड़ी के रहने वाले मनोज कुमार अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा घूमने निकले थे। पुराने नगर निगम के पास के गाड़ी खड़ी कर वे पूजा पंडाल घूमने चले गए। करीब एक घंटे बाद वापस लौटे तो गाड़ी नहीं पाकर छानबीन की, लेकिन बाइक का पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने कोतवाली थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई। पार्किंग स्थानों पर ही सुरक्षाबाइक चोरों के सामने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था फेल नजर आई। पार्किंग, पूजा पंडाल और कुछ खास स्थानों पर ही पुलिस को मुस्तैद किया गया था। सिटी के कम भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। दर्शन करने आए श्रद्धालु सुनसान स्थान पर ही गाड़ी खड़ी कर मेला घूमने गए, जिसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ा। गांव में कर रहे सप्लाईअपराधी बाइक का लॉक खोलने के लिए मास्टर चाबी का इस्तेमाल करते हैैं। चोरी की बाइक को ग्रामीण क्षेत्र में आधे से भी कम कीमत पर बड़ी आसानी से बेच दिया जाता है। हाल के दिनों में कई बाइक चोर पुलिस की गिरफ्त में आए है। उनके पास से चोरी की गाड़ी भी बरामद हुई है, लेकिन फिर भी गाड़ी चोरी का सिलसिला थम नहीं रहा है। दरअसल, बाइक चोरी में शामिल सिर्फ प्यादे ही पुलिस के हाथ लगते हैं, जबकि सरगना पुलिस की गिरफ्त से दूर रहता है। बाइक चोरी में अपराधियों की गिरफ्तारी तो होती है, लेकिन कुछ ही दिनों बाद बेल लेकर बाहर आ जाते हंै और फिर इसी धंधे में जूट जाते है।

कुछ हद तक सफल रही पुलिस

दुर्गा पूजा में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के दावे किए गए थे। छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो रांची पुलिस अपने दावे पर कुछ हद तक सफल भी होती दिखी। भीड़ अनकंट्रोल होने के बाद भी कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। पुलिस को ईनामी नक्सली सोनू माझी को पकडऩे में सफलता भी मिली। विभिन्न थानों में चोरी के अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए हैं। पुलिस सभी मामलों की छानबीन कर रही है। जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे। अंशुमान कुमारसिटी एसपी, रांची

Posted By: Inextlive