अब बीआईटी मेसरा के स्टूडेंट्स को कनाडा में पढ़ाई करने का मौका मिलेगा. बीआईटी मेसरा और क्वींस यूनिवर्सिटी ऑफ किंग्सटन कनाडा के बीच एमओयू होने जा रहा है जिसमें बीआईटी के स्टूडेंट कनाडा में जाकर पढ़ाई कर सकते हैं.


बीआईटी मेसरा से बीई करनेवाले स्टूडेंट को अब दो डिग्री मिलेगी। एक डिग्री बीआईटी मेसरा देगा और दूसरी डिग्री क्वींस यूनिवर्सिटी किंग्सटन कनाडा देगा। फस्र्ट और सेकंड ईयर की पढ़ाई स्टूडेंट बीआईटी मेसरा से करेंगे और फिर दो साल थर्ड और फोर्थ ईयर की पढ़ाई करने के लिए कनाडा जाएंगे। साथ ही कनाडा की टॉप कंपनी में स्टूडेंट 16 महीने की पेड इंटर्नशिप भी करेंगे। क्वींस यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट यहां से डिग्री ले सकते है।
बीआईटी के स्टूडेंट अगर क्वींस यूनिवर्सिटी से डिग्री लेना चाहते है, तो उनको फीस में 12 लाख रुपए खर्च करने होंगे। यह एक साल की फी होगी। इसके अलावा दूसरे साल की फी उनको 16 महीने के पेड इंटर्नशिप के पैसे से पूरी हो जाएगी। बीआईटी से बीई करनेवाले सेकंड इयर के स्टूडेंट अगर कनाडा से डिग्री लेना चाहते हैं, तो उनके लिए एप्लीकेशन की लास्ट डेट 21 फरवरी है। क्वींस यूनिवर्सिटी ऑफ किंग्सटन कनाडा के कंपयूटर साइंस डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो थॉमस 27 फरवरी को बीआईटी आ रहे हैं। जहां दोनों ही यूनिवर्सिटी के बीच एमओयू होगा.  साथ ही वो बीई के स्टूडेंट का इंटरव्यू भी लेंगे, जिनका सेलेक्शन हो जाएगा, वो जून से पढ़ाई करने के लिए कनाडा जा पाएंगे।

Posted By: Inextlive