1 महीने में कितनी गाडिय़ां गुजरी इसका आंकलन किया गया


रांची (ब्यूरो) । राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को स्मूद करने के लिए ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। इसकी प्लानिंग बनाई जा चुकी है। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहनों का कितना दबाव है, इसका आकलन कराया जा रहा है, ताकि इस पर काम किया जा सके। पिछले 1 महीने में शहर के कई चौक-चौराहों पर सर्वे किया गया, जिसमें रांची के 49 चौक-चौराहों को शामिल किया गया है। इस सर्वे के आधार पर रांची में ट्रैफिक व्यवस्था को किस तरह से बेहतर बनाया जाए, उसका काम होगा।सिटी को 6 जोन में बांटाजोन-01: लालपुर चौक-कांटाटोली चौक-कोकर चौक-बूटी मोड़ भाया डिस्टिलरी पुल एवं खोरहाटोली। इस जोन में बिजली के पोल ट्रांसफर होंगे, ताकि पैदल चलने वालों को सुविधा हो।


डंगरा टोली चौक से कांटा टोली चौक, कांटा टोली चौक से कोकर चौक, कोकर चौक से बूटी मोड़ और कोकर चौक से लालपुर चौक इन सभी जगहों से बिजली के खंभे नाली स्लैब, हटाए जाएंगे। जोन-02: रेडियम चौक-जेल चौक-न्यूक्लियस चौक-प्लाजा चौक-मिशन चौक।इन सभी जगहों से बिजली के खंभों को सडक़ से किनारे किया जाएगा। ऑटो स्टैंड को हटाकर उनके लिए जगह चिन्हित की जाएगी।जोन-03: कर्बला चौक-बहुबाजार चौक-मुंडा चौक-पटेल चौक-सुजाता चौक।

इन सभी जोन में बिजली के खंभों को सडक़ से स्थान्तरित किया जाएगा। स्थान्तरित से बचे जगह का प्रयोग पैदल यात्रियों के लिए किया जा सके।बहुबाजार चौक से सिरमटोली चौक में योगदा सत्संग की दीवार जो पीछे की जा रही हैं। उस जगह का उपयोग फुटपाथ के लिएं किया जाएगा। जोन-04: कमिश्नर चौक-सुभाष चौक-शहीद चौक-अलबर्ट एक्का चौक-सर्जना चौक-काली मंदिर चौक-वूल हाउस चौक रतन पीपी चौक।जोन-05: मुक्तिधाम ब्रिज-किशोरगंज चौक-गाड़ीखाना चौक-शनि मंदिर चौक-गौशाला कटिंग-न्यू मार्केट चौक रातू रोड।जोन-06: राजेंद्र चौक-देवेन्द मांझी चौक-मेकॉन चौक-एजी मोड़ जेवियर मोड़-हिनू चौक एवं बिरसा चौक।

Posted By: Inextlive