-जन औषधि केंद्र का राज्य मंत्री मनसुख लाल मांडविया ने किया इंस्पेक्शन

Figures speak

-188 जन औषधि केंद्र खुलेंगे झारखंड में

-600 दवाओं का स्टॉक रहेगा रिम्स के सेंटर में

RANCHI (1 July): रिम्स आने वाली सभी मरीजों को सस्ती दवाएं मिलेंगी। रिम्स के जन औषधि केंद्र में दवाओं का स्टॉक बढ़ाकर म्00 किया जाएगा। झारखंड में कुल क्88 जन औषधि केंद्र खुलेंगी। ये बातें केंद्रीय राज्य मंत्री केमिकल एंड फर्टिलाइजर मनसुख लाल मांडविया ने कहीं। शनिवार को वह रिम्स के जन औषधि केंद्र का इंस्पेक्शन कर रहे थे।

स्टॉक नहीं होने पर प्रभारी को फटकार

इससे पहले अचानक रिम्स के जन औषधि केंद्र पहुंचे मंत्री राज्य मंत्री मांडविया ने दवाओं का स्टॉक कम देख कर प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई। अमित कुमार को सस्पेंड करवाने तक की चेतावनी दे डाली। कहा कि इतने बड़े हास्पिटल में दवाएं ही स्टाक में नहीं हैं, तो मरीजों का क्या होगा। प्रभारी ने कहा कि स्टाक कम हैं, तो इसमें मेरी क्या गलती है। दवाओं के लिए कई बार सप्लायर को लिखा गया है। इसके बावजूद दवा की सप्लाई नहीं हो रही है। मौके पर उनके साथ रिम्स के डायरेक्टर डॉ। बीएल शेरवाल के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Posted By: Inextlive