एक दिन में दो घटनाओं ने बढ़ाई पुलिस की परेशानी. पुलिस की मौजूदगी में हो रही छिनतई कुछ नहीं कर पा रही पुलिस. घटना को अंजाम देकर बड़ी आसानी से निकल रहे अपराधी.


रांची (ब्यूरो)। राजधानी के पॉश इलाके में भी अपराधी काफी एक्टिव हो गए हैं। यहां रहने वाली महिलाओं को अपराधी अपना टारगेट बना कर छिनतई कर रहे हैं। दो दिन पहले ही धुर्वा मार्केट के समीप अपराधियों ने एक महिला को निशाना बनाते हुए उनसे छिनतई कर फरार हो गए। घटना के बाद महिला ने काफी शोर मचाया लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। खड़ी थी पीसीआर
सबसे हैरानी की बात तो यह कि जिस स्थान पर घटना घटी उसके कुछ ही दूरी पर पीसीआर वैन खड़ी थी। लेकिन फिर भी पुलिस चोर को पकडऩे में सफल नहीं हो सकी। राजधानी रांची में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। उन्हें पुलिस का भी कोई डर नहीं है। बीच बाजार में घटना को अंजाम देकर बड़ी आसानी से अपराधी निकल जा रहे हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही। वहीं जिनके साथ घटना हो रही उन्हें भी पुलिस से कोई मदद नहीं मिल पा रही। अपराधियों को पकडऩा तो दूर उनकी पहचान तक नहीं कर पा रही रांची पुलिस। पुलिस की हेल्प नहीं


पीडि़त व्यक्ति जब थाने में शिकायत लेकर पहुंचता है तो उसे वहां से भी कोई सहयोग नहीं मिलता। धुर्वा की रहने वाली पीडि़ता ने बताया कि पुलिस से जब आरोपियों के बारे में पूछा जाता है तो पुलिस का जवाब रहता है कि उन्होंने कुछ देखा ही नहीं तो आरोपी को कैसे गिरफ्तार करें। वहीं सीसीटीवी फुटेज से भी पुलिस को मदद नहीं मिल रही। शहर में करोड़ों की लागत से लगे करीब 700 सीसीटीवी सिर्फ शोपिस बन कर रह गए। फुटेज साफ नहींपुलिस का कहना है कि रात में घटना होने के कारण फुटेज साफ नहीं आ पाता, जिस कारण अपराधी बचकर निकल जा रहे हैं। धुर्वा की रहने वाली पीडि़ता बबीता तिवारी के पति देव कुमार तिवारी ने बताया कि धुर्वा में पीसीआर वैन तैनात रहती है। लेकिन वह भी सिर्फ खानापूर्ति करती है। पीसीआर में बैठ पुलिस गाड़ी से नीचे भी नहीं उतरती। जिस जगह पर चेन की छिनतई हुई। उससेकुछ ही दूरी पर पीसीआर वैन खड़ी थी। फिर भी चोर फरार हो गए। बाइकर्स गैंग से परेशानी

बाइक सवार अपराधियों से आम शहरी परेशान हैं, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। शहर के पॉश इलाकों में एक ही बाइकर्स महिलाओं से लूटपाट कर रहे हैं। लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लग रही। बरियातू थाना क्षेत्र के मोरहाबादी स्थित सिंदवार टोली में मॉर्निंग वॉक से लौट रही 60 वर्षीया वृद्ध महिला के गले से बाइक सवार सोने की चेन छिनकर फरार हो गए। ऐसी ही घटना मोरहाबादी, किशोर गंज, हिनू, बरियातू में भी घट चुकी हैं। चेन छिनतई की कई घटनाएं सीसीटीवी में कैद तो होती है लेकिन वह सिर्फ एक फुटेज बन कर रह जाती है। वीडियो फुटेज मिलने के बाद पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पा रही। हाल में हुई कुछ स्नेचिंग की घटनाएंकेस 1 26 मई : धुर्वा बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर के पास सब्जी बाजार में खरीदारी के दौरान महिला से चेन छिन कर अपराधी फरार। केस 224 मई : बहु बाजार के पास खरीदारी कर रही महिला से चेन की छिनतई, आरोपी फरार। केस 321 मई : रातू बड़ा तालाब के समीप मॉर्निंग वाक कर रही महिला के गले से सोने की चेन छिनकर अपराधी फरार। केस 421 मई : गोंदा थाना और बरियातू थाना क्षेत्र में दो महिलाओं से चेन छिनतई। दोनों महिलाएं मार्निंग वाक पर निकली थीं।

स्नेचिंग की पूरी जानकारी ले ली गई है। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। -अंशुमान कुमार, सिटी एसपी, रांची

Posted By: Inextlive