- मुख्य सचिव ने सभी जिलों के एसपी-डीसी को दिया आदेश

- वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान 41 बिंदुओं से कराया अवगत

- सरहुल, रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा, चैती छठ के दौरान राज्य की विधि-व्यवस्था पर मंथन

--------

रांची : मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने शुक्रवार को सभी जिलों के डीसी-एसपी, एसएसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर प्रदेश की विधि-व्यवस्था पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। सरहुल, रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा, चैती छठ के दौरान राज्य की विधि-व्यवस्था पर मंथन किया और सभी जिलों को अलर्ट रहने का आदेश दिया। कहा कि वे अपने-अपने जिले में संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर रखें और चौकसी बढ़ाएं। मुख्य सचिव ने पुलिस मुख्यालय से पूर्व में मिले सभी 41 बिंदुओं पर अनुपालन का आदेश दिया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्य सचिव के साथ मौजूद डीजीपी डीके पांडेय ने सभी जिलों को आदेश दिया है कि जुलूस को नियमानुसार पार कराएं व नियंत्रण रखें। वहीं, एडीजी ऑपरेशन आरके मल्लिक ने पूर्व के वर्षो में हुई छिटपुट घटनाओं पर सतर्कता बरतने का सुझाव दिया। वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य सचिव के साथ गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे, एडीजी विशेष शाखा अनुराग गुप्ता, आइजी ऑपरेशन आशीष बत्रा, आइजी रांची, आइजी बोकारो, आइजी दुमका के अलावा उत्पाद विभाग के सचिव भी मौजूद थे।

---------

दिए गए निर्देश

- 20 मार्च से 26 मार्च तक विद्युत संबंधी हादसे न हों, उसका ध्यान रखें।

- जुलूस में शामिल लोगों के लिए पानी की व्यवस्था करें।

- जुलूस मार्ग की साफ-सफाई करवाएं।

- 20 मार्च से 25 मार्च तक ड्राइ डे, बंद रहेंगी शराब की दुकानें।

- जेनरेटर की व्यवस्था रखें, मोबाइल एंबुलेंस हो।

- सीसीटीवी लगाएं, वीडियो रिकार्डिग करवाएं, ड्रोन से फुटेज लें।

- क्या करें, क्या न करें का बोर्ड लगाएं।

- आकस्मिक जरूरतों के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार रखें।

- अग्निशमन उपकरण, पुलिस पेट्रोलिंग चौकस रखें।

- सड़क दुरुस्त करवाएं, अतिरिक्त जवान तैनात रखें, होमगार्ड के जवानों को भी लगाएं।

- असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सुरक्षात्मक कार्रवाई करें।

- मॉक ड्रिल, फ्लैग मार्च आदि करवाएं।

- अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखें, वोलंटियर को पहचान पत्र दें।

- दंडाधिकारी भी पहचान के लिए चमकने वाले विशेष जैकेट पहनें।

Posted By: Inextlive