सोशल मीडिया के सही यूज की दी जानकारी


रांची (ब्यूरो) । झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के कार्यक्रम एवरी किड हेल्दी वीक के पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत चौथे दिन शुक्रवार को मारवाड़ी कन्या पाठशाला में बच्चों को बीच सोशल मीडिया के सही उपयोग के बारे में जागरूक किया। इसका प्रशिक्षण जेसीआई इंडिया के जोन ट्रेनर जेसी करण चितलांगिया के द्वारा दिया गया। करण सर ने बताया कि बच्चों को कितनी देर सोशल मीडिया में देखना चाहिए। साथ ही साथ अभिभावक के लिए बताया कि वह बच्चों के सोशल मीडिया पर ध्यान दे और बच्चों को फिल्टर लगा कर ही सोशल मीडिया प्रयोग करने दे। उन्होंने बताया कि बच्चों को यू ट्यूब जूनियर का उपयोग करना चाहिए।शाखा का पूरा साथ
इस कार्य में विद्यालय प्रबंधक ने भी शाखा का पूरा साथ दिया, जिसके लिए शाखा अध्यक्ष विनीता सिंघानिया ने उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों और अभिभावक के बीच में इस तरह की जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने शाखा के इस कार्य की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा के सदस्यों का भरपूर साथ रहा। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष विनीता सिंघानिया और शाखा की बहनें शुभा अग्रवाल, कविता सोमानी, रितु पोद्दार, कोमल पोद्दार, कोमल झुनझुनवाला उपस्थित थी।

Posted By: Inextlive