Ranchi : वैसे तो कॉलेजेज में होनेवाले फ्रेशर्स अथवा फेयरवेल पार्टी में मौज मस्ती और धमाल के मूड में स्टूडेंट्स होते हैं. ऐसे प्रोग्राम्स का मकसद एक-दूसरे के साथ गेट-टूगेदर के साथ एंज्वॉय करना होता है पर डोरंडा कॉलेज में फेयरवेल पार्टी को अलग अंदाज में मनाने की पहल हो रही है. एन्वॉयरमेंट को कैसे पॉल्यूशन फ्री रखा जाए इस प्रोग्राम के जरिए यही मैसेज दिया जाएगा. ग्रेजुएशन पार्ट थ्री के स्टूडेंट्स को विदाई देने के लिए थर्सडे को हो रहे इस प्रोग्राम को गो ग्रीन नाम दिया गया है. सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स की ओर से इस प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है.


मेमेंटो के तार पर मिला प्लांटफेयरवेल प्रोग्राम को स्पेशल और यूनिक बनाने के लिए स्टूडेंट्स ने खास तैयारी की है। इस मौके पर जहां कॉलेज कैंपस में प्लांटेशन किया जाएगा, हीं  सीनियर्स को मेमेंटो के तौर पर एक-एक प्लांट भी दिए जाएंगे। इसका मकदस   एन्वायमेंट में बढ़ रहे पॉल्यूशन के खिलाफ लोगों को अवेयर करना है।

मैसेज देने की है पहल स्टूडेंट्स ने बताया कि इस फेयरवेल प्रोग्राम के जरिए यह मैसेज देने की कोशिश की जा रही है कि एन्वॉयरमेंट को कैसे ग्रीन रखा जा सकता है और यह हमारे लिए कितना फायदेमंद है।

Posted By: Inextlive