-छठ को लेकर मंत्री सीपी सिंह ने बड़ा तालाब का लिया जायजा

-अधिकारियों को साफ-सफाई का निर्देश

>ranchi@inext.co.in

RANCHI (22 Oct): नगर विकास मंत्री, मेयर, डिप्टी मेयर और निगम के अधिकारियों के साथ राजधानी के तालाबों का इंस्पेक्शन कर रहे थे। ऊधर बड़ा तालाब में मछलियां मर कर पानी के ऊपर आ गई हैं। इसकी खबर मिली तो बड़ा तालाब के किनारे लोगों की भीड़ लग गई। वहीं लोग भी यह चर्चा कर रहे थे कि निगम ने सफाई के दौरान कहीं दवाई तो नहीं डाल दी। हालांकि, इस मामले में नगर आयुक्त ने कहा कि मौसम बदलने के कारण मछलियां मर रही होंगी। बताते चलें कि नगर विकास मंत्री ने छठ को देखते हुए विभिन्न तालाबों का निरीक्षण किया और छठ से पहले व्यवस्था सुधारने का आदेश दिया। बड़ा तालाब पहुंचने पर उन्होंने असिस्टेंट हेल्थ आफिसर को तालाबों की सफाई बेहतर ढंग से करने को कहा। साथ ही तालाब तक पहुंचने वाले रास्तों से भी गंदगी हटवाने का निर्देश दिया गया। मौके पर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि तालाब की सफाई व्यवस्था के लिए डोजर मशीन लगाई जा सकती है। इस अवसर पर मेयर आशा लकड़ा, नगर आयुक्त डॉ। शांतनु कुमार अग्रहरि, अधीक्षण अभियंता विजय कुमार भगत, सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार समेत इंफोर्समेंट ऑफिसर मुकेश कुमार वर्मा, मो। अख्तर हक व दीपक कुमार समेत सुपरवाइजर व जोनल सुपरवाइजर उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive