RANCHI : रिम्स में मरीज के आपरेशन में लापरवाही बरते जाने के मामले की रिपोर्ट जांच कमिटी ने डायरेक्टर डॉ बीएल शेरवाल को सौंप दी है। अब डायरेक्टर इस रिपोर्ट को स्वास्थ्य मंत्री के सुपुर्द करेंगे। इसके बाद सस्पेंड किए गए डॉक्टरों पर फैसला लिया जाएगा। बताते चले कि किडनी का गलत आपरेशन करने वाले डॉ अफसर आलम और मरीज के पेट में पट्टी छोड़ने वाले डॉ अरशद जमाल को सस्पेंड करते हुए जांच का आदेश दिया गया था। इसके लिए एक कमिटी बनाई गई थी। कमिटी ने जांच भी की थी, लेकिन डायरेक्टर उस रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने फिर से जांच कमिटी गठित की थी।

जुमार नदी में डूबा युवक

जुमार नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से एक युवक की मौत हो गई। मंगलवार की दोपहर 12.30 बजे के करीब की यह घटना है। युवक के शव की तलाश की जा रही है। इधर, सदर थाना और खेलगांव ओपी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। युवक लालगंज का रहने वाला था और चिल्ड्रेन मॉडल हाईस्कूल का स्टूडेंट था।

Posted By: Inextlive