- कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से मतदान, हेलीकॉप्टर से होगी निगहबानी

--एयर एंबुलेंस भी रहेगा तैनात, सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपैट का होगा इस्तेमाल

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण के 13 विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को मतदान होगा। ये सभी विधानसभा सीट सबसे अधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हैं। कुल 4,892 मतदान केंद्रों पर होनेवाले मतदान में लगभग 37,83,055 मतदाता 189 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे। पहले चरण की सीटों में चार को छोड़कर सभी पलामू प्रमंडल की सीटें हैं। मतदान सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा। घोर नक्सल प्रभावित इन विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी और चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगा।

बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था

साथ ही बूथों की हेलीकॉप्टर से निगहबानी की जाएगी। इस दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए रांची एयरपोर्ट पर एक एयर एंबुलेंस भी तैनात रहेगी। हाल ही में हुई नक्सली घटनाओं के बाद यहां की सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है। इन क्षेत्रों में नक्सल समस्या का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि निर्वाचन आयोग ने कुल 4,892 मतदान केंद्रों में 1,343 मतदान केंद्रों को नक्सलियों के लिहाज से अति संवेदनशील और 588 को संवेदनशील श्रेणी में रखा है। गैर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी 417 मतदान केंद्र अति संवेदनशील तथा 1,814 संवेदनशील हैं। सभी बूथों पर वीवीपैट की व्यवस्था रहेगी, जिससे मतदाताओं को पता चल सकेगा कि जिसे उन्होंने वोट दिया उसे पड़ा या नहीं।

--------------

एक पूर्व केंद्रीय मंत्री, नौ पूर्व मंत्री, एक वर्तमान मंत्री, दस विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर

रांची : शनिवार को पहले चरण की तेरह सीटों पर होनेवाले मतदान में एक पूर्व केंद्रीय मंत्री, एक वर्तमान मंत्री, नौ पूर्व मंत्री, दस वर्तमान विधायक, एक पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की प्रतिष्ठा दांव पर लगी होगी। इनमें स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी (विश्रामपुर), पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव (लोहरदगा), पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम (लातेहार), केएन त्रिपाठी (डालटनगंज), चंद्रशेखर दूबे (विश्रामपुर), सुधा चौधरी (छतरपुर), कमलेश सिंह (हुसैनाबाद), सघनु भगत (लोहरदगा), राधाकृष्ण किशोर (छत्तरपुर), भानु प्रताप शाही (भवनाथपुर), वर्तमान विधायक सत्येंद्र तिवारी (गढ़वा), कुशवाहा शिवपूजन मेहता (हुसैनाबाद), प्रकाश राम (लातेहार), सुखदेव भगत (लोहरदगा), चमरा लिंडा (विशुनपुर), देवेंद्र कुमार सिंह (पांकी), आलोक कुमार चौरसिया (डालटनगंज) शामिल हैं। वहीं, टिकट नहीं मिलने से बागी होकर दूसरे दलों से या निर्दलीय चुनाव लड़ रहे दिग्गज नेताओं राधाकृष्ण किशोर, बैद्यनाथ राम, अनंत प्रताप देव का किस्मत भी ईवीएम में कैद होगी।

------------------

बूथों पर सुरक्षित पहुंचे मतदान कर्मी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि सभी बूथों पर मतदान कर्मी सुरक्षित पहुंच गए हैं। 1,269 मतदान कर्मी गुरुवार को ही पहुंचा दिए गए थे। वहीं 40 पोलिंग पार्टियों को कल रवाना किए जाने के बाद बीच में ही रोक दिया गया था। ये पोलिंग पार्टियां भी समय पर पहुंच गई हैं। सुरक्षा कारणों से 203 मतदान केंद्रों पर निर्वाचन कर्मियों को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया। मौके पर राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एमएल मीणा, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कृपा नंद झा व शैलेश कुमार चौरसिया भी उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive