RANCHI : आधुनिक ग्रुप ईकाई मैग्नीजन एंड मिनरल लिमिटेड घाटकुरी के सीनियर मैनेजर पीयूष पांडेय की किडनैपिंग में शामिल लेडी डॉन माही उर्फ फौजिया ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. वह हिंदपीढ़ी की रहनेवाली है और मारवाड़ी कॉलेज से पासआउट होने के बाद कडरू की एक संस्थान में जॉब करती थी. उसके सरेंडर की भनक लोअर बाजार थाना पुलिस को भी नहीं लगी. थर्सडे को जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो सिटी डीएसपी पीएन सिंह और लोअर बाजार थानेदार बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल पहुंचे और लेडी डॉन से पूरी घटना की जानकारी ली. फौजिया ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि किडनैपिंग कर फिरौती वसूलने की योजना थी. पीयूष पांडेय की किडनैपिंग 30 सितंबर 2013 को हुई थी.

 

जेल में हुई पूछताछ 

डीएसपी के मुताबिक माही उर्फ फौजिया ने पीयूष से फोन पर बात करने और उसे रांची बुलाने की बात स्वीकार की है। पुलिस को जक्की नामक युवक की तलाश है। वह मांडर का रहनेवाला है और फौजिया का रिलेटिव भी है। उस पर पिछले साल ओडि़शा के चावल व्यवसायी की भी किडनैपिंग का आरोप है।  

ऐसे फंसाया था पीयूष को 

पीयूष पांडेय को एक लड़की अपने आपको फौजिया नामक बताकर डेढ़ महीने से फोन पर बात करती थी। फोन पर बात करने के दौरान एक दिन वह पीयूष को रांची बुलाने में सफल हो गई। इसके बाद फौजिया ने उसे अपनी कार में बिठाया और कांके की ओर ले गई। कांके में उसने पीयूष को किडनैपिंग गैैंग के हवाले कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने दो किडनैपर्स बाजारटांड़ के के मोहम्मद फिरदौस और निक्की कुमार को अरेस्ट कर लिया था। दोनों फिलहाल जेल में बंद हैं।

 

Posted By: Inextlive