इंडियन आइडल प्रेम के मधुर भजनों पर झूमे भक्त


रांची (ब्यूरो) । श्री राधा कृष्ण मंदिर में रामनवमी के अवसर पर गुरुवार को राम जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सुबह 7.00 बजे से 9.00 बजे तक श्री दुर्गा सप्तशती का सामूहिक पाठ किया गया 12.00 बजे दिन में वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पंडित ज्ञान देव पंडित सीताराम पंडित रामचंद्र उपाध्याय के द्वारा भगवान राम का आह्वान कर आरती की गई। इस अवसर पर श्री दुर्गा जागरण मण्डली के पवन मनुजा के द्वारा गणेश वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में इंडियन आइडल प्रेम के कुमार विश्वास राय के द्वारा राम राम जपते हैं और श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में जैसे भजनों के द्वारा पूरा मंदिर परिसर भक्ति में हो गया।फुलों से विशेष श्रृंगार


राधा कृष्ण मंदिर के मीडिया प्रभारी अरुण जसूजा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवसर पर प्रभु का फु लों से विशेष शृंगार किया गया और पूरे मंदिर विशेष रूप से सजाया गया। इस अवसर पर भंडारे की सेवा की गई, जिसमें लगभग पांच हज़ार भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर विधायक सीपी सिंह, वार्ड पार्षद अशोक यादव पार्सद रीमा देवी दरबार में हाजिरी लगाई। मंदिर के पास गुरु नानक सत्संग सभा के द्वारा सेवा शिविर लगाकर शरबत का वितरण किया गया। द्वारका दास जी मुंजाल, अर्जुन देव मिड्ढा, मनीष मिड्ढा और बहावलपुरी पंजाबी समाज के द्वारा भी सेवा शिविर लगाया गया। साथ ही चाय प्रसाद का वितरण भक्तों के बीच में किया गया। इसमें ललित किंगर, अश्विनी सुखिजा, नरेश पपनेजा और बहावलपुरी समाज की कार्यकारिणी कमेटी मौजूद थी।ब्लड डोनेशन कैंप

श्री राधा कृष्ण मंदिर के द्वारा रक्तदान शिविर भी लगाया गया, जिसमें उमंग मनुजा, निखिल घई, हर्ष अरोड़ा, नितेश जसूजा, जिम्मी अरोरा एवं सूरज झंडई का विशेष योगदान रहा। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से राधेश्याम किंगर प्रधान मनोहर लाल जसूजा, केशर पपनेजा, रामचंद्र तलेजा, नंदकिशोर अरोड़ा, अरूण जसूजा, मनोज किंगर, हरीश अरोड़ा, अंचल किंगर, किशोरी किंगर, किशोरी पपनेजा, गौरीशंकर मादनपोत्रा, चंदन सिडाना, हरीश मनुजा, सुशील गेरा प्रवीण घई, विशाल अरोड़ा, विकास घइर्, नरेश खत्री, हरीश नागपाल, नरेश अरोड़ा, मुकेश सिडाना विजय जसूजा, विनीत अरोड़ा, पंकज गक्कड़, पवन पपनेजा, मनुजा नंद किशोर, मिढ़ासुनील कटारिया, अनिल मुंजाल, रोहित तलेजा, मोहित गेरा विशाल मल्होत्रा,रौनक मिड्ढा, अनिल वाधवा चंद्रभान मनुजा कौशल्या देवी, पूनम तलेजा लाजवंती किंगर,राज देवी मनुजा, शकुंतला देवी, मुंजाल ज्योति अरोड़ा, नीलम अरोड़ा, राधा देवी, तलेजा बबीता पपनेजा, प्रिया तलेजा शशि किंगर, पूजा जसूजा, बरखा घई, कांता देवी अरोड़ा, पिंकी तलेजा श्वेता चावला, हिना मुंजाल मानवी अरोड़ा पायल मुंजाल सरिता मदनपोत्रा बंसी गेरा शालू मिड्ढा, मीनू मिढ़ा सुनीता कात्यान, संगीता मादनपोत्रा, ऋचा मिड्ढा, भावना किंगर,और इनके और इनके अलावा राधा कृष्ण कमिटी स्त्री सत्संग सभा एव मां भवानी सेवा मंडल का विशेष योगदान रहा।

Posted By: Inextlive