RANCHI : हर-हर महादेव बोल बम और ओम नम: शिवाय के बोल से मंडे को सिटी के सभी शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सावन महीने की पहली सोमवारी को भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्त जमा होने लगे थे. इस दौरान भक्तों ने पवित्र गंगाजल दूध-दही और बेलपत्र से शिवलिंग का जलाभिषेक करने के साथ ही उनकी पूजा अर्चना की. सिटी के शिवमंदिरों में भी पहली सोमवारी को लेकर स्पेशल अरेजमेंट किया गया था. भक्तों को जलाभिषेक करने में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रिेशन के साथ ही विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने भी अरेंजमेंट किया था.


काफी उत्साहित दिखे यूथ हाथों में पूजा की थाली, पवित्र जल और मन में श्रद्धा का भाव लिए भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए यूथ काफी एक्साइटेड दिखे। खास कर गल्र्स तो शिव मंदिरों के सामने घंटों लाइन में खड़ी रहकर बाबा का दर्शन करने और जल चढ़ाने के लिए उत्साहित थीं। कुछ गल्र्स तो हाथों में दीपक,  जल की लुटिया और नारियल लेकर भगवान शिव की भक्ति में लीन रहीं।

पहाड़ी मंदिर में उमड़े शिवभक्त सिटी के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में भी जलाभिषेक करने के लिए रात चार बजे से ही भक्त उमड़ पड़े थे। इस मंदिर में पूरे दिन भगवान की पूजा अर्चना और जलाभिषेक होता रहा। लोगों के बीच पहले दिन पहाड़ी मंदिर में जल चढ़ाने की होड़ मची रही।

Posted By: Inextlive