रांची : जैक की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आठ मार्च से शुरू हो रही है. परीक्षा के लिए राज्य भर में मैट्रिक और इंटर के कुल 1389 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 748103 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इसमें मैट्रिक के कुल 954 परीक्षा केंद्रों पर 431734 परीक्षार्थी परीक्षा देंगें वहीं इंटरमीडिएट के लिए बनाए गए कुल 435 केंद्रों पर 316369 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

-मैट्रिक के 954 परीक्षा केंद्रों पर शामिल होंगे 431734 परीक्षार्थी

-इंटर के 435 केंद्रों पर 316369 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

--------------

मैट्रिक पहली, इंटर दूसरी पाली में
मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में 9:45 से 1 बजे तक जबकि इंटर की दूसरी पाली में 2 से 5 बजे तक चलेगी। आठ मार्च को मैट्रिक की म्यूजिक की परीक्षा है। इसी तरह इंटर विज्ञान की जियोलॉजी व कला की म्यूजिक की परीक्षा है। मैट्रिक की परीक्षा 21 मार्च व इंटर की 27 मार्च तक चलेगी।

घट गए परीक्षार्थी
बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष मैट्रिक व इंटर के कुल परीक्षार्थियों की संख्या में 44,755 परीक्षार्थी घट गए हैं। मैट्रिक में 35,012 व इंटर में 9,740 परीक्षार्थी घट गए। कारण बना जैक ने रजिस्ट्रेशन कराने से लेकर परीक्षा फार्म जमा करने तक की पूरी प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया। यानी पहली बार रजिस्ट्रेशन व फार्म ऑनलाइन भरा गया। साथ ही विद्यार्थियों की उपस्थिति 75 प्रतिशत अनिवार्य कर दी गई थी। इस तरह से एक ओर जहां कार्य में पारदर्शिता आई वहीं गलत तरीके से होने वाले रजिस्ट्रेशन पर रोक लग गई।

छात्रों की संख्या
वर्ष- कुल-मैट्रिक- इंटर

2015-753599-454833-308766

2016-796476-475256-321220

2017-792855-466746-326109

2018- 748103-431734-316369

जिला- सेंटर-परीक्षार्थी (मैट्रिक) -सेंटर- परीक्षार्थी (इंटर)

रांची-97-36029-42-39334

गुमला- 31-14717-12-8062

लोहरदगा-15-7225-7-3995

सिमडेगा-16-6939-5-4273

खूंटी-19-6226-9-4249

हजारीबाग-58-28740-29-24113

गिरिडीह-67-34916-23-19270

धनबाद- 101-31695-72-27404

चतरा- 25-16391-14-10162

बोकारो- 50-27069-35-23684

कोडरमा- 18-11842-6-6732

रामगढ़- 38-14999-21-11389

पलामू- 59-38648-27-28813

गढ़वा- 34-21700-14-14027

लातेहार- 23-10989-8-5727

दुमका- 31-12679-9-8386

देवघर- 44-15196-20-10214

साहेबगंज- 24-12143-8-7387

पाकुड़- 14-6746-4-3812

गोड्डा- 31-17333-9-10840

जामताड़ा- 17-7545-6-4612

पू। सिंहभूम- 70-23701-26-20604

प। सिंहभूम- 39-14350-15-10561

सरायकेला-खरसवां-33-13916-14-8719

Posted By: Inextlive