फर्टिलिटी सेंटर ने मनाई द्वितीय वर्षगांठ


रांची (ब्यूरो) । फर्टिलिटी क्लिनिक अंकुरम आईवीएफ ने द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर मेगा फर्टिलिटी ड्राइव की शुरुआत की है। मेगा फर्टिलिटी ड्राइव एक पहल है जिसे 15 अप्रैल, 2024 तक अंकुरम आईवीएफ के रांची क्लिनिक में चलाया जाएगा। इस अवसर पर रांची क्लिनिक ने मुफ्त उल्ट्रासाउंड, कंप्यूटर सहायित शुक्राणु विश्लेषण और नि:संतानता परामर्श की सुविधा देने का एलान किया है। यह हमारे उच्चतम उपचार प्रदान करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि है, जो हर नि:संतान दम्पति के लिए उपलब्ध है।सफलता की कहानी


अंकुरम आईवीएफ के संस्थापक और निदेशक, डॉ रुही श्रीवास्तव और डॉ रजनारायण साहू ने इस अवसर पर अपने सफलता की कहानी साझा की। डॉ रुही श्रीवास्तव ने कहा, मैं खुश हूं कि आज हम अपने द्वितीय वर्षगांठ के उत्सव मना रहे हंै और साथ ही यह सूचित करना चाहती हूं कि हमने हमारे क्लिनिक में एक नया वार्ड खोला है, जिसमें हमने गर्भावस्था देखभाल और बच्चे की डिलीवरी की सेवाएं शुरू की हैं। यह नयी सेवा हमारे रोगियों को और अधिक सुरक्षित और आरामदायक माहौल में उनके परिवार में नई खुशियों का अनुभव करने में मदद करेगी।सेवा देने का मौका

डॉ रजनारायण साहू ने इस अवसर पर बताया, सितंबर, 2023 में हमने जमशेदपुर में भी एक शाखा खोली है। इस नए सेंटर के खुलने से हमे अधिक लोगों तक अपनी सेवा प्रदान करने का मौका मिला है। हम अब ऑनलाइन परामर्श भी प्रदान कर रहे हैं। अब तक हमने 100 से अधिक मुफ्त ऑनलाइन परामर्श प्रदान किए हैं। यह सेवा नि:संतान दम्पत्तियों को सही और अच्छे उपचार के लिए जरूरी जानकारी प्रदान करने के लिए है। उन्होंने इसके अतिरिक्त जानकारी देते हुए कहा कि हमारी टीम का समर्पण सराहनीय है। अब तक हमने 180 से अधिक नि:शुल्क नि:संतानता परामर्श शिविर आयोजित किए हैं, झारखंड के कई जिलों में और 2,500 से अधिक जोड़ों को नि:शुल्क परामर्श प्रदान किया है। इन शिविरों में, हमने लोगों के विभिन्न सवालों का उत्तर दिया और उनकी समस्याओं के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की। इससे लोगों में जागरूकता बढ़ी है और उन्हें इन समस्याओं के समाधान के बारे में और अधिक जानने का मौका मिला।

Posted By: Inextlive